Anupama latest update : डिम्पल की हालत देखकर अनुपमा और अनुज को लगा सदमा

स्टार प्लस के शो “अनुपमा” ने इन दिनों लोगों के दिलों-दिमाग पे जबरदस्त छाप छोड़ी है. शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनाने के लिए मेकर्स ने अनुपमा और अनुज की ज़िंदगी से नई कहानी जोड़ दी है. जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है. बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था डिम्पल  और निमित को बचाने के लिए अनुपमा और अनुज गुंडों से भिड़ गए और झमकर धुलाई भी की. लेकिन जिस वक्त अनुपमा और अनुज दोनों को कार की ओर ला रहे होते है उसी वक्त गुंडों ने उनपर हमला हर देते है और दोनों बेहोस होकर गिर जाते है. लेकिन अभी शो में ट्विस्ट खतम नहीं होता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

होश में आते ही डिम्पल को ढूँढेंगे अनुपमा और अनुज

अनुपमा में आगे दिखाया जायगा की अनुपमा को होश आता है और वह किसी तरह से अनुज को जागाती है. दोनों होश में आने के बाद खड़े होने की कोशिश करते है और तुरंत उन्हे डिमपी और निमित की याद आती है. निमित तो कार में रहता है पर डिमपी नजर नहीं आती है उसी की तलाश में अनुज और अनुपमा लग जाते है.

बलात्कार का शिकार होगी डिम्पल

अनुपमा डिम्पल को ढूंढते हुए सड़क पर आगे बढ़ती है, लेकिन वहाँ उसकी हालत देख अनुपमा और अनुज की चीख निकाल पड़ती है. और अनुपमा फूट फूट कर रोने लगती है वही अनुज चीखता है की कोई लड़की समाज में सुरक्षित क्यू नहीं रह सकती है. दरअसल डिम्पल बलात्कार का शिकार हो जाती है. जिसे किसी तरह से अनुज और अनुपमा अस्पताल लेकर पहुचते है. वही अनुज तुरंत पुलिस को जानकारी देता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

वनराज के हाथ से खाने का डिब्बा छिनेगी “बा”

शा हाउस में पूरा परिवार एक साथ नाश्ता कर रहा है. इसी बीच वनराज टिफ़िन पैक करके पाखी को देने जाने लगता है. लेकिन तभी बा सहित बाकी घरवाले उसे रोक लेते है,बा कहती है इस घर से पाखी के लिए कुछ नहीं जायगा अगर हम ऐसे ही उसकी मदद करते रहेंगे तो वह कुछ नहीं सीखेगी. बा गुस्से में वनराज के हाथ से टिफ़िन भी छीन लेती है

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें