कम स्मार्ट नहीं है इन Business Tycoons की पत्नियां, देती हैं बौलीवुड हसीनाओं को टक्कर

इंडिया के Business Tycoons की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम मुकेश अंबानी का सामने आता है. जिनके बेटे अंनत अंबानी की शादी की तैयारी जोरोशोरो से चल रही हैं. अंनत, राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को एक बंधन में बंधने जा रहे है.

radhika merchant

बिजनेस मैन की पत्नियों की बात करें, तो वे किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. मीडिया में इन दिनों गौसिप हो रही है कि अंनत की पत्नी राधिका बेहद सुंदर है. वही, नीता अंबानी की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. तो कहना गलता नहीं है कि बिजनेस मैन की बीवीयां खूबसूरती में बौलीवुड की ऐश्वर्या से लेकर आज की आलिया भट्ट तक को टक्कर देती हैं. तो आज कुछ ऐसे ही बिजनेस टॉयकून की पत्नियों के बारें में बताएं जिनकी बीवी किसी अप्सरा से कम नहीं है.

Bollywood

बता करें, Easemytrip के सीईओ की. जिनकी तरक्की से हर कोई वाकिफ है. जी हां, Easemytrip के सीईओ निशांत पिट्टी की पत्नी भी बेहद खूबसूरत है. लेकिन वे मीडिया और सोशल मीडिया से बेहद परे है जिस वजह से एक बार निशांत पिट्टी को एक अफवाह के कारण खबरों में आना पड़ा था कि उनका अफेयर कंगना रनौत के साथ चल रहा है तब कंगना ने मीडिया को जवाब दिया था कि ‘ @nishantpitti जी खुशहाल शादीशुदा हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूँ, सही समय का इंतज़ार करें कृपया हमें शर्मिंदा न करें, हर रोज़ एक युवा महिला को एक नए आदमी से जोड़ना अच्छा नहीं है, सिर्फ़ इसलिए कि उन्होंने साथ में तस्वीरें क्लिक की हैं. कृपया ऐसा न करें.”

poonawala

रिशद प्रेमजी ये नाम तो आपने सुना होगा. विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी के पुत्र हैं और अब वे 31 जुलाई से विप्रो के चेयरमैन हैं. चेयरमैन बनाये जाने से पहले वह विप्रो में ही मुख्य रणनीति अधिकारी थे. वही, रिशद की पत्नी है जिनका नाम अदिति प्रेमजी है और बात करें उनकी खूबसूरती की तो इस मामले में वे बौलीवुड की तापसी पन्नू को भी टक्कर देती हैं.

Natasha

बिजनेस टॉयकून की दुनिया में अदार पूनावाला का नाम भी टॉप लिस्ट में शामिल है जो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. वे भी शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम Natasha Poonawalla है. जो कि अपने पति के साथ ही उनके बिजनेस में कार्यकारी है. उनकी बिजनेस स्मार्टनेस के चर्चे हर जगह है.

Pridhi

कर्ण अडानी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशियल इकोनोमिक जोन (APSEZ) लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. जो कि शादीशुदा है और उनकी बेहद ही सिंपल है इसका अंदाजा आप उनकी तस्वीरों से ही लगा सकते हैं. कर्ण अडानी की पत्नी का नाम परीधि अडानी है.

isha

आनंद पीरामल जिनके पिता का नाम अजय पीरमाल है जो कि रियल एस्टेट और फार्मास्युटिकल व्यवसाय के मालिक है. आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से हुई थी. जिनके दो ट्विन्स है ईशा अपने पिता के साथ बिजनेस में हाथ बंटाती हैं. वे जीयो के साथ जुड़ी हुई है.

अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी में सलमान खान ने गाया गाना, ट्रोलर्स ने किया ये कमेंट

देश के सबसे अमीर और उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का 10 अप्रैल यानी आज बर्थडे है, इससे पहले अनंत अंबानी के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे. जहां बौलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए और अब अनंत अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर सलमान खान एक दिन पहले जामनगर में नजर आएं. यहां सलमान खान ने गाना गा कर रंग जमाया हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि अनंत अंबानी बुधवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा हैं. कि अनंत अंबानी के बर्थ डे में शामिल होने के लिए तमाम सितारे जामनगर पहुंचे हैं. जहां एक जिन पहले ही सलमान खान पहुंच चुके हैं. जहां का उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जी हां, इस वीडियो में सलमान खान गाना गाते दिख रहे है. सलमान बी प्राक के साथ फिल्म ‘एनिमल’ से अपना गाना ‘सारी दुनिया जला देंगे’ गा रहे हैं. सलमान खान का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘तुम से ना हो पाएगा.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अब बस करो.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरा ईयरफोन दो.’ एक यूजर ने लिखा है,’ गाना सुनकर ही दुनिया जल जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anant Ambani (@ananthambani)


बताते चलें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में सलमान खान सहित तमाम सितारों ने शिरकत की थी. फंक्शन के दौरान सलमान खान की स्टेज परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे थे. सलमान खान ने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ परफॉर्म किया था. सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. अब सलमान खन की पाइपलाइन में ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘शेर खान’, ‘प्रेम की शादी’, ‘दबंग 4’, ‘बजरंगी भाईजान 2’, ‘किक 2’ जैसी फिल्में हैं.

Anant Ambani की कॉकटेल पार्टी में बौलीवुड़ सितारों ने दी धमाकेदार एंट्री, देखें इनसाइड फोटोज

भारत के जानेमाने कारोबारी मुकेश अंबानी हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहते है. इन दिनों उनके बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की खबरें खूब वायरल हो रही है. जी हां, प्री-वेंडिंग फक्शन में बीती रात कॉकटेल पार्टी का भी खास आयोजन किया गया था. जहां कई फिल्मी सितारों की इनसाइड फोटोज सामने आने लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


गुजरात के जामनगर में आयोजित हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस कॉकटेल पार्टी में कई सितारों ने धमाकेदार एंट्री की. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगी हैं. सामने आईं इन तस्वीरों में फिल्मी सितारे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग पार्टी में एन्जॉय करते दिखे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


इस फंक्शन में सबसे पहले करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ इस खास फंक्शन में पहुंची. जहां अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में खान फैमिली ने एक साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं. अदाकारा करीना कपूर खान यहां डिजायनर और रेडी टू वियर साड़ी पहनकर पहुंचीं. जिसमें वो बला की खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थी. वही, इस पार्टी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट में ब्लैक गाउन पहने दिखीं. उनकी यहां से मस्ती करते हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कॉकटेल पार्टी के लिए फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबग भी यहां पहुंचे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


पार्टी में मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. जहां दोनों ने एक दूसरे का साथ क्लासी तस्वीरें क्लिक करवाईं. इस पार्टी की जान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगे. बता दें, अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देने के बाद उन्होंने पहली बार इस पार्टी में हिस्सा लिया है. जहां हर किसी की नजर इन पर टिकी हुई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें