Anant Ambani की कॉकटेल पार्टी में बौलीवुड़ सितारों ने दी धमाकेदार एंट्री, देखें इनसाइड फोटोज

भारत के जानेमाने कारोबारी मुकेश अंबानी हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहते है. इन दिनों उनके बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की खबरें खूब वायरल हो रही है. जी हां, प्री-वेंडिंग फक्शन में बीती रात कॉकटेल पार्टी का भी खास आयोजन किया गया था. जहां कई फिल्मी सितारों की इनसाइड फोटोज सामने आने लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


गुजरात के जामनगर में आयोजित हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस कॉकटेल पार्टी में कई सितारों ने धमाकेदार एंट्री की. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगी हैं. सामने आईं इन तस्वीरों में फिल्मी सितारे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग पार्टी में एन्जॉय करते दिखे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


इस फंक्शन में सबसे पहले करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ इस खास फंक्शन में पहुंची. जहां अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में खान फैमिली ने एक साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं. अदाकारा करीना कपूर खान यहां डिजायनर और रेडी टू वियर साड़ी पहनकर पहुंचीं. जिसमें वो बला की खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थी. वही, इस पार्टी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट में ब्लैक गाउन पहने दिखीं. उनकी यहां से मस्ती करते हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कॉकटेल पार्टी के लिए फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबग भी यहां पहुंचे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


पार्टी में मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. जहां दोनों ने एक दूसरे का साथ क्लासी तस्वीरें क्लिक करवाईं. इस पार्टी की जान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगे. बता दें, अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देने के बाद उन्होंने पहली बार इस पार्टी में हिस्सा लिया है. जहां हर किसी की नजर इन पर टिकी हुई थी.

अंनत अंबानी – राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, बॉलीवुड सितारों के साथ शाहरुख बने पहले गेस्ट

रिलायंस इंटस्ट्री के मालिक इन दिनो खूब चर्चा में है  जी हां, अनंत अंबानी की हाल ही में सगाई हुई है. जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की है. ऐसे में सबसे पहले गेस्ट है शाहरुख खान जो अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. बता दें, अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट से हुई है. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.

बॉलीवुड सितारों में सारा अली खान से लेकर दीपिका पादुकोण ने महफिल जमाई. लेकिन शाहरुख खान की फैमिली संग की गई एंट्री ने पैपराजी और फैंस को खुश कर दिया है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, वाइफ गौरी खान और बेटे आर्यन खान की एंट्री की फोटोज वायरल हो रही हैं. वहीं इन फोटोज को देखकर शाहरुख के फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

बीती देर रात शाहरुख खान ने फैमिली संग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी में एंट्री की. हालांकि वह पैपराजी के सामने फोटो क्लिक करवाने से बचते दिखे. वहीं लुक की बात करें तो वह ब्लैक कलर के कुर्ता सेट पहने नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

इस बार उनकी वाइफ गौरी खान और बेटे आर्यन ने एक साथ खूब फोटोज क्लिक करवाई. इस दौरान जहां गौरी खान क्रीम और सिल्वर कलर के हैवी लहंगे में दिखीं तो वहीं आर्यन खान ऑल ब्लैक लुक में बेहद डैशिंग लग रहे थे.

दोनों की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.  इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा, यार आर्यन खान कितना हैंडसम और गुडलुकिंग है. शायद किसी एक्टर का बेटा इतना हैंडसम है पूरा एक्टर लायक है.वहीं दूसरे ने लिखा, फ्यूचर किंग.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं फिल्म की बुकिंग शुरु हो गई है, जिसके चलते सभी फैंस फिल्म देखने को तैयार हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें