भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. वे अक्सर ही अपनी वीडियो और फोटो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसा ही अब उनका एक दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जी हां, अक्षरा सिंह जिम में पसीने बहाती हुई नजर आ रही हैं. लोग उनकी तुलना एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से कर रहे हैं. अक्षरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. अक्षरा सिंह के हर पोस्ट पर लाखों लोग दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं. इस बीच अक्षरा सिंह का एक नया वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अक्षरा सिंह इस क्लिप में नए अवतार में नजर आ रही हैं. फैंस उनकी यह वीडियो देखकर उनके दीवाने हुए जा रहे हैं.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम अपडेट करते हुए ये रील शेयर किया है. इस क्लिप में वे जिम में पसीने बहाती हुई नजर आ रही है. एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अक्षरा के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट बरसा रहे हैं.
View this post on Instagram
जहां कई लोग अक्षरा सिंह की तारीफ कर रहे है तो वही, कुछ लोग अक्षरा को मलाइका अरोड़ा बता रहे है. लेकिन कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं. अक्षरा सिंह की इस वीडियो ने लोगों को लिए यह साफ कर दिया है कि वे कितनी मेहनत करती हैं तभी वे अपने कैरियर में भी आगे बढ़ रही हैं.
पॉपुलर है अक्षरा सिंह
बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं.
अक्षरा सिंह ने भोजपुरी से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में अपना जलवा बिखेरा हैं. पहले तो अक्षरा सिंह ने भोजपुरी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. फिर वे ‘बिग बॉस’ ओटीटी में नजर आईं. इस शो को करने के बाद अक्षरा सिंह की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है.