Entertainment का बूस्टर डोज : थियेटर्स और ओटीटी प्लेटफौर्म फिल्मों से हुए गरम

Entertainment : देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में भी एंटरटेनमेंट का डोज कम होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि इस हफ्ते बौक्स औफिस और ओटीटी पर फिल्मों का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. कई बड़े फिल्में इस वीकेंड पर दर्शकों को थियेटर में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देने के लिए आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस हफ्ते साउथ की फिल्में भी बौक्स औफिस में हुंकार भरने को तैयार हैं. इससे एक बात तो साफ है कि मूवी लवर्स के लिए यह वीकेंड फुलऔन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. अगर थियेटर्स की बात करें तो इस हफ्ते हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु समेत अन्य भाषा में तकरीबन 17 फिल्में रिलीज होने जा रही है. वहीं ओटीटी पर ‘पाताल लोक: सीजन 2’ (Paatal Lok : Season 2), ‘पानी’ (Pani), ‘अनस्टौपेबल’ (Unstoppable), ‘बैक इन एक्शन’ (Back in Action) और ‘द रोशन्स’ (The Roshans) जैसे शोज दर्शकों को लुभाने आ रहें है.

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमर्जेंसी’ इसी हफ्ते होगी रिलीज

इस हफ्ते रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में ‘कंगना रनौत’ (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमर्जेंसी’ (Emergency) भी शामिल है. इसके साथ ही ‘अजय देवगन’ (Ajay Devgn) की फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. वहीं इन सात दिनों के भीतर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 11 फिल्में रिलीज हो रही है. तमिल भाषा में नेसिप्पया, कधलिक्का निरामिल्लई, थरुनम, टेन ऑर्स, राजा रोजा जैसी फिल्में रिलीज हो रहीं हैं. वहीं तेलुगु में मजाका, संक्रान्तिकी वस्थुन्नम और मलयालम व कन्नड़ में प्रवीणकोड्डू शाप्पु एवं कन्ना मुच्चे काडे गोडे रिलीज हो रही हैं.

दर्शकों के लिए पैसा वसूल साबित होगा वीकेंड

बताते चलें कि एक साथ ओटीटी और थियेटर्स में इतनी सारी फिल्में और शोज के रिलीज होने से दर्शकों को जबरदस्त फायदा होने वाला है. दर्शक इस वीकेंड अपने पसंदीदा जौनर की फिल्में और शोज देख कर अपना वीकेंड अच्छे से एन्जौय कर सकेंगे.

एक्शन हीरो होते हुए भी Ajay Devgan को सीरियस मूवी के लिए मिला नेशनल अवार्ड

अजय देवगन ने अपने लंबे समय के करियर में हर तरह की फिल्में की है, जिसमें ज्यादा वे एक्शन फिल्मों के लिए जानें जाते है. उनकी एक्शन, कौमेडी फिल्म अपनी एक छाप छोड़ती है. उनकी फिल्में एक्शन से भरपूर आज की टौप फिल्में है. जिनमें उनकी दमदार एक्टिंग के चर्चे खूब होते रहते है. अजय देवगन की एक्शन फिल्मों ने ताबड़ तोड़ कमाई भी की. आइए जानते है अजय देवगन की टौप क्लास एक्शन मूवी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

सिंघम

इस फिल्म में अजय देवगन पुलिस इंस्पेक्टर बाजीराव का रोल निभाकर छा गए थे. उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर जमकर एक्शन किया था. अजय देवगन की ‘सिंघम’ प्राइम वीडियो पर देख सकते है. इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी है.इस फिल्म के तीन पार्ट बन चुके है, पहली साल 2011 में आई थी, फिर सिंघम रिटर्स साल 2014 में आई. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही. जिसके बाद साल 2024 में सिंघम अगेन आई है. सभी में अजय एक्शन और पुलिस वाले के रोल में नजर आए है.

दृश्यम

ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. ‘दृश्यम’ अजय देवगन की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है. साल 2022 में फिल्म ‘दृश्यम 2’ भी काफी चर्चा में रही. ये ‘दृश्यम’ का सीक्वल था. बौक्स औफिस पर इस मू्वी ने छप्परफाड़ कमाई की थी. आप इस मूवी का लुत्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.

तान्हाजी-द अनसंग वौरियर

साल 2020 में रिलीज हुई ‘तान्हाजी: द अनसंग वौरियर’ आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म है. इसमें अजय देवगन ने मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी. ये मूवी डिज्नी प्लस हौटस्टार पर मौजूद है. इस फिल्म में अजय एक्शन करते हुए दिखाई दिए थे. इस फिल्म में नेगेटिव रोल में सैफ अली खान थे. फिल्म एक्ट्रेस के तौर पर काजोल भी थी. फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत है.

रेड

इस मूवी में अजय देवगन ने सीनियर इनकम टैक्स औफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया था. इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला ‘रेड’ फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म डिज्नी प्लस हौटस्टार पर है. इस फिल्म की कहानी हौसले और ईमानदारी की कहानी है. इसमें भी एक्शन दिखाया गया. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता है.

फिल्मों के लिए मिला नेशनल अवार्ड

अजय देवगन अपनी हर फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. वे एक एक्शन हीरों होने के साथ साथ कई गंभीर फिल्में भी कर चुके है. अजय को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं उन्हे फिल्म तान्हाजी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. अजय देवगन अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते है. इनकी फिल्म साउथ की एक्शन फिल्मों को टक्कर देती है.

प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं Deepika Padukone, पति रणवीर सिंह के साथ शेयर कीं फोटो

बौलीवुड के फेवरेट और मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने आने वाले बेबी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थीं. जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं था, लेकिन अब एक्ट्रेस पहली बार बेबी बंप के साथ बाहर स्पॉट हुई. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Butterscotch Busy (@butterscotchbusy)


आपको बता दें कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले है. दोनों ही पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस इसी साल सितंबर में अपने बेबी का वेलकम करेंगी. जिसकी वजह से वे इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बनी हुई है लेकिन हाल में दीपिका और रणवीर वेकेशन पर निकले है, जिन्हें मीडिया ने स्पॉट किया और दीपिका को बेबी बंप के साथ कैमरे में कैप्चर किया. ये फोटो देख फैंस खुश हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ दीपिका पादुकोण की फोटो खूब वायरल हो रही है फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है. जो देख रहा है हैरानी के साथ साथ खुश भी है. वीडियो में दीपिका पादुकोण स्टेयर से नीचें उतरती हुई नजर आ रही है. बता दें कि इस फोटो में एक्ट्रेस ने ऑवर साइज टीशर्ट और डेनिम पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपना कूल लुक बालों का बन और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया है. इस फोटो में दीपिका का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. दीपिका के पीछे ही व्हाइट आउटफिट में रणवीर सिंह भी हैं, जिन्होंने अपना चेहरा नीचे कर रखा है. बता दें कि अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि ये फोटो किस जगह की है, लेकिन फैंस दीपिका की इस फोटो पर खूब प्यार लूटा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दिखेंगे. इस फिल्म के कुछ पोस्टर दीपिका और रणवीर ने शेयर भी किए हैं. इस बार फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ के अलावा और भी कई एक्टर्स होने वाले हैं. ये तमाम सेलेब्स इस एक्शन फिल्म में अलगअलग रोल निभाएंगे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें