मुंबई में कोरोना (Corona) संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. इसके संक्रमण से आम इंसान, पुलिस बल, महाराष्ट्र राज्य के वरिष्ठ मंत्री के साथ ही अब फिल्म व टीवी अभिनेता किरण कुमार (Kiran Kumar) भी ग्रसित हो चुके हैं. अभिनेता किरण कुमार ने स्वयं इस बात को जगजाहिर किया. 74 वर्षीय अभिनेता किरण कुमार के अनुसार 14 मई को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. तब से वह अपने घर पर क्वारंटीन हैं.
View this post on Instagram
અભિનેતા કિરણ કુમાર નો કોરોના રિપોર્ટ પોઝિટિવ આવ્યો… #Actor #Kirankumar #Corona #report #positive
किरण कुमार (Kiran Kumar) का कहना है कि उन्हें कोरोना के किसी भी प्रकार की कोई खांसी, बुखार, सांस लेने में कोई दिक्कत या फिर कोई दूसरे लक्षण नहीं थे. वास्तव में वह ‘एसिम्पटोमैटिक हैं, जिसकी जांच कराने के लिए जब वह अस्पताल पहुंचे, तो कोरोना पॉजिटिव निकला. उनका घर दो मंजिला है. उनकी पत्नी और बच्चे पहली मंजिल पर रह रहे हैं. जबकि किरण कुमार ने स्वयं को अपने घर की दूसरी मंजिल पर क्वारंटीन किया है. वह पत्नी व बच्चों से फोन पर बात करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- गांव में फंसी एक्ट्रेस रतन राजपूत को खाने में मिली बासी रोटी, शेयर किया ऐसा वीडियो
किरण कुमार ने आगे कहा- ‘‘कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. इससे बचाव कर हमें निरंतर आगे बढ़ना है. मैं एकदम फिट हूं. एक्सरसाइज करता हूं. हमें अपना एटीट्यूड पॉजिटिव रखना है. हमें घर पर रहना है, जिससे हमारी वजह से कोई अन्य इंसान कोरोना संक्रमित न हो सके. हमें पूरे भारत को इस वायरस से बचाना है.’’
किरण कुमार (Kiran Kumar) अब तक ‘बागी सुल्तान’, ‘शतरंज’, ‘शोले और तूफान’, ‘ईना मीना डीका’, ‘दिलबर’, ‘हिम्मत’, इंतकाम’, ‘दोस्ती’, जिंदाबाद’, ‘धड़कन’ सहित डेढ़ सौ से अधिक फिल्में तथा तकरीबन पचास टीवी सीरियलों मेंं अभिनय कर चुके हैं.