इन दिनों फिल्मफेयर आवार्ड सुर्खियों में है जहां कई फिल्मों को आवार्ड मिले और मिलने थे, लेकिन इसमें से अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल को बड़ा झटका लगा, पहले 7 फिल्मों में इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया लेकिन फिल्म कोई भी आवार्ड पाने में सफल नहीं हो पाई.जिसपर एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अजीब पोस्ट किया जिसे लेकर वह सुर्खियों में बने हुए है.
आपको बता दे, कि 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 अप्रैल की शाम को हुआ था. इसमें आलिया भट्ट और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगुबाई’ और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ को बड़ी जीत हासिल हुई. इस अवॉर्ड शो में अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन ये फिल्म कोई भी अवॉर्ड अपने नाम करने में नाकाम साबित हुई. अब एक्टर अनुपम खेर ने एक अजीब पोस्ट शेयर किया है.
Here are the nominations for Best Actor In A Leading Role (Male) for the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MahahrashtraTourism. pic.twitter.com/P63ZtvKZzv
— Filmfare (@filmfare) April 24, 2023
फिल्मफेयर के नॉमिनेशन्स की लिस्ट सामने आने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ऐलान किया था कि वो एक भी अवॉर्ड नहीं लेंगे. उन्हें इस अनैतिक और भ्रष्ट अवॉर्ड से अपना नाता नहीं जोड़ना है. अब जब फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला तो अनुपम खेर ने बड़ी बात कह दी है उन्होंने ट्विटर पर एक अजीब पोस्ट शेयर किया है. अनुपम ने लिखा, ‘इज्जत एक महंगा तोहफा है. इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें.’
#TheKashmirFiles pic.twitter.com/npPHwLkLHG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2023
अनुपम खेर का इशारा फिल्मफेयर अवॉर्ड की तरफ है. उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं. कई का कहना है कि उनकी बात एकदम सही है. तो बहुत से ऐसे भी हैं, जो उनकी फिल्म को खराब बता रहे हैं. तो बहुत से ऐसे भी हैं, जो उनकी फिल्म को खराब बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप अवॉर्ड्स से ऊपर हैं. द कश्मीर फाइल्स में आपकी एक्टिंग को ऑस्कर मिलना चाहिए था. फिल्मफेयर ‘जुबां केसरी’ वाले लोगों के लिए है.’ दूसरे ने लिखा, ‘फिल्मफेयर एक कीमती अवॉर्ड है फिल्मफेयर ‘जुबां केसरी’ वाले लोगों के लिए है.’
बता दें, कि फिल्म द कश्मीर फाइल मार्च 2022 में रीलिज हुई थी.इन 250 करोड़ रुपए कलेक्शन किया गया. विवेक ने अपनी इस फिल्म को ऑस्कर 2023 की रेस में भी भेजा था. लेकिन ये नॉमिनेशन पाने में नाकाम रही थी. अनुपम खेर के साथ मिथुन चक्रवर्ती, मृणाल सेन, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने काम किया था.