नहीं पसंद आया दर्शकों को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रोमो, फैंस हुए आग बबूला

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का कभी पसंदीदा शो हुआ करता था , लेकिन अब शो के हालात देख कर फैंस नाराज होते नजर आ रहे है दरअसल, हाल में शो को प्रोमो जारी किया गया है जिसे देख लोग मेकर्स की क्लास लगा रहे है तरह-तरह के कमेंट कर रहे है जिसे साफ जाहिर होता है कि दर्शक शो के एपिसोड़ से परेशान हो रहे है उन्हे शो पसंद नहीं आ रहा है.

आपको बता दे, कि शो का प्रोमो दिखाया गया जिसमें गणेश चतुर्थी के मौके पर अक्षरा मंजरी को ठीक करने की कोशिश करती है. अक्षरा की कोशिश रंग लाएंगी और मंजरी अपने ट्रॉमा से बाहर आ जाएगी. अभिमन्यु इस बात से खुश हो जाएगा और डांस करते वक्त अक्षरा को गले लगा लेगा. वही प्रोमो के साथ अक्षरा और अभिन्यु की फोटो शेयर कर मेकर्स बुरा फंस गए है लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे है एक यूजर ने लिखा है कि आपने अक्षरा के कैरेक्टर को बर्बाद कर दिया है. शो देखकर ऐसा लग रहा है कि अक्षरा बिना मर्द के रह नहीं पाती है.

लोगों ने किए नेगेटिव कमेंट

शो में पहले जब अभिमन्यु ने छोड़ा तो वह बस पकड़ कर चली गई और अभिनव के साथ जिंदगी जीने लगी और अब जब अभिनव को गए एक साल भी नहीं हुआ तो वह वापस अभिमन्यु के पास चली गई है. वही दूसरे यूजर ने लिखा कि अभिनव की मौत को एक साल भी नहीं हुआ और शो में अक्षरा -अभिमन्यु के रोमांटिक मूमंट शुरु हो गए. अगर अभिमन्यु और अक्षरा का सीन दिखाना तो लीप ले आते. प्रोगेर्स के नाम पर कुछ भी मत दिखाओ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhira_777 (@abhira_fan_777)

दर्शकों हुए खुश

वही कुछ दर्शक ऐसे में है जो अक्षरा -अभिमन्यु को हग करते देख काफी खुश है. वह सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक फोटो शेयर कर खुशी जाहिर कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि अभिमन्यु ने अक्षरा को हग किया. कल हग डे होने वाला है.कल के एपिसोड को इंतजार रहेगा. वही, दूसरे यूजर ने लिखा है  कि फाइनली, अक्षरा-अभिमन्यु को नौ महीने बाद एक साथ देखकर अच्छा लगा.

 

YRKKH: अबीर की बचपन की फोटो देख रोएगा अभिमन्यु, टूटेगा रूही का दिल

इऩ दिनों ये ऱिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जबसे में अभिमन्यु को पता चला है कि अबीर उसका बेटा है वो उसे हर तरह से पाने की पूरी कोशिश कर रहा है साथ ही अबीर का स्पेशल फील करवा रहा है.अब तक एपिसोड़ में दिखाया गया है कि अक्षरा और अभिनव को पता चलता है कि आरोही और अभिमन्यु भी समर कैंप में है, जिसके बाद अक्षु और आरोही वहां से अपना बैग लेकर निकलने के लिए तैयार हो जाती है. हालांकि, सीरियल में अभी एक और ट्विस्ट आना बाकी है.

आपको बता दे, कि हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौर शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि कैंप में एक दूसरे के सामने आने के बाद आरोही और अक्षरा घर जाने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन अबीर और रूही को हंसते खेलते देखकर वह दोनों रुक जाती हैं. इसके बाद कैंप में नए गेम्स की अनाउंसमेंट हो जाती है, जिसमें रूही और अबीर दोनों ही जीतने के बाद करते हैं. दूसरी तरफ गोयनका हाउस में मुस्कान सबसे शादी पर राय लेती है. हर कोई उसे अपने करियर पर फोकस करने की बात कहता है. वहीं, जब वह कायरव के मुंह से सुनती है कि उसे प्यार और शादी में भरोसा नहीं है, तो मायूस हो जाती है और किसी और लड़के मिलने के लिए हां कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु रूही के साथ मस्ती कर रहा होता है, तभी अबीर को सब स्लो-स्लो कहकर चिढ़ाते हैं. यह बातें सुनकर अभि अपनी रूही को भूलकर वहां से अपने बेटे के पास चला जाता है और यह चीज नन्ही रूही को पसंद नहीं आती। दूसरी तरफ अबीर की समझदारी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. वह सभी बच्चों को बेहद ही प्यार से जवाब देता है, जिससे अभिनव काफी खुश होता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव एक टास्क में हिस्सा लेते हैं, तब ही अभि अभिनव से अपने बेटे के बचपन के बारे में पूछता है. इस दौरान अभिनव भी उसे अबीर की बचपन के तस्वीरें दिखाता है, जिसे देखकर वह रोने लगता है. वह अबीर के पहली बार चलने से लेकर बोलने तक की यादों में खो जाता है.

YRKKH: क्या बेटे का सच जान पाएंगा अभिमन्यु? अभिनव से मागेंगा माफी

ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों दर्शकों के बीच छाया हुआ है शो टीआरपी रेस में भी टॉप पर चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को हर दिन हिट कर रहे है शो में हर्षद चौपड़ा औऱ प्रणाली राठौड़ लीड रोल में नजर आ रहे है. शो में अबतक फैमली ड्रामा का तड़का लगा हुआ है. तो वहीं करिश्मा सावंत और जय सोनी भी इस सीरियल में अहम किरदार निभा रहे हैं. सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला है कि अभिमन्यु फिलहाल अबीर की सर्जरी करने से मना कर देता है और उसकी बॉडी को रिकवर होने की बात कहता है. इसके बाद वह खुद अबीर का एक बच्चे की तरह ध्यान रखता है.

आपको बता दें, कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में कायरव और मुस्कान धीरे धीरे पास आ रहे हैं. कायरव मुस्कान को घर छोड़ने की बात कहता है लेकिन जब वह मना कर देती है तो कायरव गुस्सा हो जाता है और उसका हाथ पकड़ लेता है. हालांकि, दोनों में ज्यादा बात नहीं होती. दूसरी तरफ अस्पताल की कैंटीन में अभिमन्यु और अभिनव साथ बैठे होते हैं और तभी अभिमन्यु अभिनव से माफी मांगता है और कहता है कि उसे उससे अक्षरा को नहीं मांगना चाहिए था. इस दौरान अभिनव भी अभि को माफ कर देता है और दोनों हंसी खुशी अपनो बच्चों की बात करने लगते हैं. यह नजारा देखकर अक्षरा हैरान रह जाती है. लेकिन सीरियल की कहानी यही खत्म नहीं होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PH❤️ AA (@abhiraa_lifee_)

सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि बिरला अस्पताल में अबीर से मिलने रुही आती है. वह सबसे पहले अक्षरा से मिलती है और दोनों एक दूसरे के टाइट हग करते हैं और फिर वह सीधा अबीर के पास चली जाती है. इस दौरान दोनों की नोक-झोंक हो जाती है. लेकिन इसी चीज का फायदा उठाकर अभिनव अबीर को सारा खाना खिला देता है.

घर जाने की जिद्द करेंगे अबीर

शो में देखने के लिए मिलेगा कि रिसेप्शन में अभिमन्यु और अक्षरा की मुलाकात होती है और तब अक्षु के हाथ में अबीर का बर्थ सेर्टिफिकेट होता है, जिस वजह से वह टेंशन में आ जाती है कि अगर यह सर्टिफिकेट अभिमन्यु ने देख लिया तो उसे सब सच पता चल जाएगा. हालांकि, ऐसा होता नहीं है. अभिमन्यु वहां से चला जाता है. दूसरी तरफ अबीर बार बार घर जाने की जिद्द करता है. लेकिन अक्षरा ऐसा होने नहीं देती. वह इसके लिए अभिनव से भी बहस कर लेती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

 

 

YRKKH: अक्षरा को I love You बोलेगा अभिमन्यु, टूटेगा अभिनव का दिल

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को हिट कर रहे है शो कि कहानी इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु के प्यार के ईद-गिर्द घूम रही है और अब सीरियल के मेकर्स फिर से नया मोड़ ला रहे है. जी हां, Pranali Rathod और Harshad chopda स्टारर शो टीआरपी की लिस्ट में दौड़ रहा है सीरियल में अभिमन्यु अपनी अक्षरा को वापस पाना चाहता है लेकिन उसकी शादी आरोही से पक्की हो गई है. बीते एपिसोड में अक्षरा के लिए अभिमन्यु और अभिनव की जमकर बहस होती है, जिस वजह से दोनों का दिमाग खराब होता है. वहीं, आरोही भी अक्षु से बहस कर लेती है. लेकिन अभी कहानी में मसाला खत्म नहीं हुआ। अपकमिंग एपिसोड में भी ढेर सारी चीजें देखने के लिए मिलेगा.

आपको बता दें, कि अपकमिंग एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिनव और अबीर के साथ कसौली जाने से पहले मंदिर में दर्शन करती है. इस दौरान अभिनव बेटे अबीर के साथ प्रषाद लेने जाता है और तभी वहां पर अक्षरा के पास अभिमन्यु आ जाता है, जिसे देख अक्षु की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. वह अपनी अक्षरा से सीधा बोलता है I Love you. अभिमन्यु कहता है कि मैं आज भी वहीं हूं जहां छह साल पहले अटका हुआ था. मैं कल आज और हमेशा तुमसे प्यार करता हूं. छह साल बीत गए लेकिन मैं आगे नहीं बढ़ पा रहा हूं. जब से मेरी जिंदगी में तुम आई हूं तब से मेरे पास आस कोई नहीं है. मैंने अपने प्यार में हर हद पार की है.

अक्षरा होगी नाराज

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु के इस प्यार का जवाब अक्षरा देगी. वह बोलेगी कि छह साल बीत गए और इन सालों में हमारे बीच का रिश्ता भी खत्म हो गया. मैं तुमसे प्यार नहीं करती. लेकिन अभि इस बात को नहीं मानता और कहता है कि तुम झूठ बोल रही हो.

इस पर अक्षु कहती है कि अगर मैं तुमसे आज भी प्यार करती तो अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ती. इस पर अभि कहता है कि अगर ऐसा होता तो तुम मेरे लिए भागकर नहीं आती. मैं तुमसे प्यार करता हूं बस तुम आ जाओ. मैं सबसे माफी मांग लूंगा. इस पर अक्षरा कहती है कि मैं आज किसी और की पत्नी हूं. जो तुमने कहा उसका आज तुम्हें कुछ कहना का हक नहीं है. तुम एक पत्नी और मां से बोल रही हो कि तुम सबको छोड़ मेरे पास लौट आओ.

YRKKH: आरोही को छोड़ अक्षरा के साथ रहने की मन्नत मांगेगा अभिमन्यु

प्रणाली राठौड़ (Pranali rathod) और हर्षद चौपड़ा (harshad chopra) स्टारर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों नया मोड़ लेकर सामने आया. शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. शो की कहनी अक्षरा और अभिमन्यु के ईद-गिर्द घूम रही है. फैंस इन दिनों उनके मिलने का इंतजार कर रहे है. सीरियल में अभिमन्यु आरोही से शादी कर रहा है और अक्षरा अभिनव के साथ आगे बढ़ने की सोच रही है. लेकिन दिल ही दिल में अक्षरा और अभिमन्यु अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु की फीलिंग्स जुबां पर आती हुई नजर आएंगी. शो में देखने को मिलेगा कि अभि अपनी अक्षु के साथ रहना का सपना देखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_love_abhira

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अक्षरा ने अभिनव को कहा था कि अब उन दोनों के बीच में से ‘जी’ हट जाना चाहिए. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा के इस फैसले से अभिनव बहुत खुश होता है और वह घर में ही झूमने लगता है. इसके बाद वह अपनी नीलम मां को भी फोन करके यह बात बताता है. इतना ही नहीं, अभिनव घर से बाहर निकल जाता है और वह सड़क पर भी लोगों को खुशी के मारे गले लगाने लगता है.

सपने में अक्षरा को याद करेंगे अभिमन्यु

दूसरी तरफ अभिमन्यु अक्षरा की तरफ खुद को जाने से रोक नहीं पा रहा है. वह अक्षु का नाम जुबां पर लिए हुए घर से बाहर निकल जाता है और टफ एक्सरसाइज करने लगता है. इतना ही नहीं, वह घर जाकर भी एक सपना देखता है, जिसमें वह अक्षरा से अपने प्यार का इजहार करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_love_abhira

सपने में अक्षरा उससे सवाल करती है कि तुम दर्द और अंधेरे के बीच क्या कर रहो हो. तब वह कहता है कि मेरा चैन और दर्द सब कुछ तुम हो. मैं यहां पर सिर्फ तुम्हारे लिए हूं. इसके आगे वह अक्षु से ही सवाल करता है कि तुम मेरे साथ नहीं हो तो यहां पर क्यों आई हो. अभिमन्यु यह भी कहता है कि तुम ही मेरी जरूरत हो. अगर तुम मुझे नहीं मिली तो मैं कर जाऊंगी और मैं जीना चाहता हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें