टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का कभी पसंदीदा शो हुआ करता था , लेकिन अब शो के हालात देख कर फैंस नाराज होते नजर आ रहे है दरअसल, हाल में शो को प्रोमो जारी किया गया है जिसे देख लोग मेकर्स की क्लास लगा रहे है तरह-तरह के कमेंट कर रहे है जिसे साफ जाहिर होता है कि दर्शक शो के एपिसोड़ से परेशान हो रहे है उन्हे शो पसंद नहीं आ रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दे, कि शो का प्रोमो दिखाया गया जिसमें गणेश चतुर्थी के मौके पर अक्षरा मंजरी को ठीक करने की कोशिश करती है. अक्षरा की कोशिश रंग लाएंगी और मंजरी अपने ट्रॉमा से बाहर आ जाएगी. अभिमन्यु इस बात से खुश हो जाएगा और डांस करते वक्त अक्षरा को गले लगा लेगा. वही प्रोमो के साथ अक्षरा और अभिन्यु की फोटो शेयर कर मेकर्स बुरा फंस गए है लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे है एक यूजर ने लिखा है कि आपने अक्षरा के कैरेक्टर को बर्बाद कर दिया है. शो देखकर ऐसा लग रहा है कि अक्षरा बिना मर्द के रह नहीं पाती है.
लोगों ने किए नेगेटिव कमेंट
शो में पहले जब अभिमन्यु ने छोड़ा तो वह बस पकड़ कर चली गई और अभिनव के साथ जिंदगी जीने लगी और अब जब अभिनव को गए एक साल भी नहीं हुआ तो वह वापस अभिमन्यु के पास चली गई है. वही दूसरे यूजर ने लिखा कि अभिनव की मौत को एक साल भी नहीं हुआ और शो में अक्षरा -अभिमन्यु के रोमांटिक मूमंट शुरु हो गए. अगर अभिमन्यु और अक्षरा का सीन दिखाना तो लीप ले आते. प्रोगेर्स के नाम पर कुछ भी मत दिखाओ.
View this post on Instagram
दर्शकों हुए खुश
वही कुछ दर्शक ऐसे में है जो अक्षरा -अभिमन्यु को हग करते देख काफी खुश है. वह सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक फोटो शेयर कर खुशी जाहिर कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि अभिमन्यु ने अक्षरा को हग किया. कल हग डे होने वाला है.कल के एपिसोड को इंतजार रहेगा. वही, दूसरे यूजर ने लिखा है कि फाइनली, अक्षरा-अभिमन्यु को नौ महीने बाद एक साथ देखकर अच्छा लगा.