बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब आलिया ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थी तो एक अधेड़ उम्र व्यक्ति ने उनके साथ सेक्शुअली हैरेस किया था.
आलिया कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि यूजर्स उनकी बोल्ड तस्वीरों पर भद्दे-भद्दे कमेंट करते हैं, जिससे वह इन दिनों बहुत डरी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- Mohit Malik ने मराठी अंदाज में धूमधाम से की वाइफ की गोदभराई, देखें Photos
View this post on Instagram
आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी बताया है कि भारत में महिलाओं को बचपन से ही इस तरह की अश्लीलता का सामना करना पड़ता है, जो सिलसिला कभी भी नहीं रुकता है. आलिया कश्यप ने इस पोस्ट में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में भी खुलासा किया है.
उन्होंने ये भी बताया कि मैंने पहले कभी भी इतना डरा हुआ फील नहीं किया है, जब मुझे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करने के बारे में सोचना पड़ा. मैंने इस हैरसमेंट को इग्नोर करने की बहुत कोशिश की है लेकिन सच यह है कि हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए. इस तरह की चीजें रेप कल्चर को बढ़ाती हैं, जो सभी भारतीय महिलाओं को किसी न किसी तरह से इफेक्ट करती हैं.
View this post on Instagram
इस पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा कि ‘हमारा ऐसा देश है, जहां महिलाओं के साथ कुछ गलत होने के बाद कैंडल मार्च निकालते हैं लेकिन जब वो जिंदा रहती हैं तो उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर लोगों ने बनाये मजेदार मीम्स, देखें Viral फोटो