Video: फैन पर भड़कीं यें एक्ट्रेस, बोलीं-डोंट टच मी

जानी-मानी एक्ट्रेस इन दिनों मुसीबत में आ गई है जब वह एक इवंट में पहुंचीं तो उनके फैन ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली कि आहना कुमरा को फैन को लताड़ना पड़ा, जी हां, एक इवंट में पहुंची आहना कुमरा के साथ एक घटना घटी जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, दरअसल, हुआ यूं कि एक फैन जब उनके पास आया तो, उसन अहाना की कमर पकड़ ली, जिसके बाद एक्ट्रेस फैन पर भड़ गई औऱ उसे अच्छे से फटकार लगाई.

आपको बता दें, कि आहना कुमरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें Aahana Kumra मुंबई में हुए एक इवेंट में मीडिया को पोज देती नजर आ रही हैं. तभी वहां पर फैन्स की भीड़ जुट जाती है और वो एक्ट्रेस के साथ बारी-बारी से फोटो क्लिक करने लगते हैं. लेकिन इसी दौरान एक फैन फोटो लेते वक्त आहना कुमरा की कमर पर टच कर देता है. इसी पर एक्ट्रेस बिफर गईं और उसे हाथ हटाने को कहा.

इस वीडियो को देख आहना कुमरा के फैन्स भी भड़क गए. उन्होंने वीडियो पर कमेंट बॉक्स में उस शख्स पर खूब गुस्सा निकाला, जिसने आहना को कमर पर छूआ था. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया कि अगर एक लड़की ‘नो’ बोलती है तो इसका मतलब ‘नो’ होता है. एक और फैन ने लिखा है कि आत्मसम्मान बहुत बड़ी चीज है और आहना कुमरा ने एकदम सही किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aahana S Kumra (@aahanakumra)

बता दें ,कि आहना कुमरा हाल ही रेवती की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आई थीं. इसमें काजोल और प्रकाश राज भी नजर आए थे. यह फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी. आहना अब फिल्म ‘कैंसर’ में नजर आएंगी, जिसकी अभी अनाउंसमेंट होना बाकी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें