अमरीका के न्यूयार्क शहर में रह रही इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त फिल्मकार मीरा नायर इन दिनों विक्रम सेठी के मशहूर उपन्यास ‘‘ए सूटेबल बौय’’ पर आठ एपीसोड की वेब सीरीज बना रही हैं. इस वेब सीरीज को वह भारत में ही फिल्माना चाहती हैं और इसमें अभिनय करने के लिए मीरा नायर ने अभिनेता रणदीप हुडा को अनुबंधित किया था. मीरा नायर व रणदीप हुडा एक दूसरे से पिछले उन्नीस सालों से परिचित हैं. रणदीप हुडा ने मीरा नायर के निर्देशन में 2001 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘मानसून वेडिंग’’ में अभिनय किया था.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा का ‘दबंग अंदाज’, ‘चुलबुल’ सलमान को यूं किया COPY
बिना पैसों के करने वाले थे एक्टिंग…
सूत्रों का दावा है कि रणदीप हु्डा को इस वेब सीरीज के लिए सिर्फ नौ दिन ही शूटिंग करनी थी. सूत्र दावा करते हैं कि इस वेब सीरीज में रणदीप हुडा मुफ्त में अभिनय करने वाले थे. मगर अब रणदीप हुड्डा ने अपनी व्यस्तता की बात कह कर खुद को इस वेब सीरीज से अलग कर लिया है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नेहा धूपिया और अंगद बेदी से नाराज हैं
सकते में मीरा नायर…
रणदीप हुडा के अचानक इस लिए गए इस निर्णय से मीरा नायर सकते में हैं. सूत्रों की माने तो रणदीप हुडा ने यह नहीं कहा कि वह कब इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए वक्त दे सकते हैं. फिलहाल मीरा नायर इस मसले पर चुप हैं.