टीवी सीरियल का आना-जाना तो लगा ही रहता है ऐसे ही कुछ छोटे पर्दे पर दिखाए जाने वाले शो जल्द ही बंद होते दिखेंगे. जिसमें करण कुंद्रा का शो ‘तेरे इश्क में’ से लेकर’ ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जल्द ही सबको अलविदा कहेंगे. तो आइए बताते है वो 9 टीवी शो कौन से जो बंद होने जा रहे है.
1. धर्मपत्नी
View this post on Instagram
फहमान खान स्टारर ‘धर्मपत्नी’ छह महीने के अंदर-अंदर ही बंद होने वाला है. शो का आखिरी एपिसोड 9 जून को रिलीज होगा. बता दें कि इसकी कहानी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.
2
.2. द कपिल शर्मा शो
View this post on Instagram
कपिल शर्मा का दमदार शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जून में बंद हो जाएगा. हालांकि इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि शो ब्रेक पर जा रहा है और कुछ वक्त बाद दोबारा शुरू होगा.
3. तेरे इश्क में घायल
View this post on Instagram
करण कुंद्रा, रीम शेख और गशमीर महाजनी स्टारर ‘तेरे इश्क में घायल’ कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा. बता दें कि शो 4 महीने तक ही चल पाया. इस बात पर रीम शेख का कहना था कि ‘तेरे इश्क में घायल’ केवल 57 एपिसोड का ही था, लेकिन मेकर्स ने इसे बढ़ाने की कोशिश की थी.
4. मीत
View this post on Instagram
आशी सिंह और शगुन पांडे के शो ‘मीत’ पर भी तलवार लटकी हुई है. बताया जा रहा है कि मीत पर भी जल्द ही ताला लग सकता है. हालांकि मेकर्स इसकी कहानी को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं.
5. चाशनी
View this post on Instagram
अमनदीप सिद्धू और सई केतन राव का ‘चाशनी’ तो मई में ही बंद हो जाएगा. बता दें कि शो मुश्किल से दो महीने ही चल पाया. इसमें भले ही अमनदीप और सई केतन राव की केमिस्ट्री अच्छी थी, लेकिन लोगों को कहानी ज्यादा खास नहीं लगी.
6. अलीबाबा चैप्टर 2
View this post on Instagram
छोटे पर्दे से जल्द ही अभिषेक निगम के ‘अलीबाबा चैप्टर 2’ का पत्ता भी कट सकता है. खुद इसके सितारों ने भी बताया था कि शो जल्द ही बंद हो सकता है, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हो पाई है.
7. बेकाबू
View this post on Instagram
शालीन भनोट और ईशा सिंह के ‘बेकाबू’ को लेकर खबर आ रही है कि यह जल्द ही बंद हो सकता है. रिपोर्ट्स का कहना है कि टीआरपी न मिलने पर मेकर्स को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है.
8. ये रिश्ता क्या कहलाता है
View this post on Instagram
कुछ वक्त पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को लेकर भी खबर आई थी कि यह बंद हो सकता है. राजन शाही ने बताया था कि एक बार को उन्होंने सोचा कि शो में कहानी नहीं बची है तो इसे बंद कर देते हैं.हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वाकई बंद होगा या नहीं.