थलाइवा रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने रिलीज से पहले ही रिकार्ड तोड़ कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 120 करोड़ रूपयों का बिजनेस कर लिया है. आपको बता दें कि फिल्म के लिए 120 करोड़ रूपयों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जानकारों का मानना है कि 2.0, हाल में आई अमिताभ और आमिर खान की फिल्म ठग्स औफ हिदोस्तान की पहले दिन की कमाई से भी कहीं ज्यादा कमाएगी. आपको बता दें कि ठग्स औफ हिंदोस्तान ने पहले दिन ही 52 करोड़ रूपए की कमाई की थी. 2.0 बड़े पर्दे पर 29 नवंबर को रीलिज हो रही है.
#2Point0 TN Pre-release Theaterical total advance is valued the highest in Tamil Cinema.. Nearly ₹ 120 Crs..
A First in Tamil Cinema to cross ₹ 100 Crs.. pic.twitter.com/sAGp6PFxxf
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 19, 2018
फिल्मों के एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया कि तमिल सिनेमा के इतिहास का यह पहला मौका है, जब कोई फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाई है. 2.0 को तमिलनाडु में रिकौर्ड एडवांस बुकिंग मिली.
देश की सबसे बड़ी फिल्म
गैरतलब है कि 2.0 देश कीसबसे बड़ी फिल्म है. इसका बजट 543 करोड़ है. अभी तक रजनीकांत या अक्षय दोनों की कोई भी फिल्म इतने बड़े बजट की नहीं रही. खबरों की माने तो 2.0 दुनिया की टौप 10 मेगा बजट फिल्मों में शुमार हो गई है. इसे नौंवा नंबर मिला है. 2.0 का वीएफएक्स वर्क दुनिया के 24 स्पेशल वीएफक्स स्टूडियोज की मदद तैयार किया गया है.