‘1920- पार्ट 3’ का ट्रेलर रिलीज, भूत बनीं ‘बालिका वधू’ की अविका गौर

हॉरर फिल्म की बात करें तो 1920 सबसे हिट फिल्मों में से एक रही है जिसे शायद ही कोई भूल पाया होगा. जिसमें अदा शर्मा की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. जिसका दूसरा पार्ट 1920 Evil return  भी हिट रही थी. अब इसका तीसरा पार्ट आ चुका है जिसे देख लोगों के रोंगटें खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर इतना डरवाना है जिसक देख कोई भी डर से कापने लग जाएगा. इस फिल्म का नाम दिया है 1920 Horror of  the Heart जिसमें एक्ट्रेल अविका गौर भूत बनीं दिखाई देंगी.

आपको बता दें, कि 1920 के तीसरे पार्ट का ट्रेलर रीलिज हो चुका है जिसे देख लोग की एक्साइटमेंट ओर ज्यादा बड़ गई है. इस बार फिल्म में अविका गौर लीड रोल में हैं. वही अविका गौर, जो बचपन में ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार से घर-घर मशहूर हो गई थीं. 1920 Horrors of the Heart में बड़े ही खौफनाक और डरावने सीन हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नदी किनारे एक आलीशान बंगला बना हुआ है. अचानक ही पार्क में लगा झूला हिलता है.तभी अविका गौर की आवाज आती है, ‘मैं बदला लेना चाहती हूं. अपने बचपन का और अपने बाबा की मौत का. अपनी मां और उसके खुशहाल परिवार को बर्बाद करना चाहती हूं.’

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में राहुल देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. कुछ का कहना है कि पूरी कहानी ही ट्रेलर में दिखा दी है, तो वहीं कुछ ने इसके हॉरर एलिमेंट्स की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है, ‘कोई 1920 को टक्कर नहीं दे सकता. उसे देखकर तो मुझे हनुमान चालीसा याद आ गई थी.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘1920 मेरी फेवरेट हॉरर फिल्मों में से एक रही है.’ कुछ यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेगी. ये सारे कमेंट्स यूट्यूब पर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

कब होगी मूवी रिलीज

1920 Horrors of the Heart को कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है और यह 23 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म साउथ में अच्छा कमा सकती है क्योंकि अविका गौर ने वहां खूब फिल्में की हैं, और काफी पॉपुलर हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें