टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) और अनुपमा की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है तो वहीं शो में ये भी देखने को मिला कि अनुपमा ने अनुज के लिए बा से बगावत कर ली है. शो का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि अब अनुपमा जल्द ही शाह परिवार का घर छोड़ देगी. प्रोमो के अनुसार अनुपमा कहती है कि परिवार से मुझे तानों के अलावा आखिर क्या मिला है? वे कहती हैं, मेरा तलाक लेना, डांस सिखाना, नौकरी करना, अनुज के साथ दोस्ती करना, कदम-कदम में मुझे यहां ताने मिला… अब और सहन नहीं होता. जिसके बाद वह घर से चली जाती है.

ये भी पढ़ें- आदित्य के कमरे में मिली ड्रग्स तो इमली ने उठाया ये कदम

 

शो में आप देखेंगे कि लेकिन अनुपमा लगातार होने वाले अपमान के कारण घर छोड़ने वाली है. लेकिन वह अनुज के घर जाएगी या अपने मायके… यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.  तो वहीं पारितोष और वनराज अनुज से काफी नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- Film Review- ‘‘बबलू बैचलर”: शर्मन जोशी का बेहतरीन अभिनय भी फिल्म को स्तरीय नहीं बनाती!

 

शो में आप देखेंगे कि परितोष भी अपने के अपमान का बदला लेने वाला है. वह अनुज कपाड़िया से बदला लेने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएगा. हाल ही में शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें यह दिखाया गया कि अनुज और अनुपमा एक साथ एक मंदिर गए हैं. ऐसे में अनुपमा अनुज से पूछती है कि उसने शादी क्यों नहीं की?

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने विराट के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये इमोशनल नोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.yrkkh)

 

अनुज, अनुपमा के इस सवाल से चौंक जाता है. अनुज कहता है कि सच बता दूं, तो अनुपमा कहती है कि सच जानने के लिए ही तो पूछा है.शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अनुज 26 साल का अपना दर्द अनुपमा से बताएगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...