स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अनुपमा-वनराज के बीच पैचअप हो चुका है. इतना ही नहीं, वनराज को अब काव्या के जॉब से कोई ऐतराज नहीं है. अनुपमा ने वनराज को समझा दिया है. तो उधर समर की जान खतरे में है और नंदिनी उसे बचाने के लिए रोहन के पास वापस जाना चाहती है. अनुपमा उसे रोक लेती है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्रैक के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और गोपी काका को आपस में खेलते देख अनुपमा (Anupama) हंसने लगेगी. इसी बीच अनुज अपनी फीलिंग्स छिपाएगा और अनुपमा को चोरी-चोरी देखेगा. तो वहीं दूसरी ओर देविका अनुपमा कुकिंग कॉम्पिटिशन की एंट्रीज पर लिस्ट बनाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

अनुज (Anuj Kapadia) अनुपमा को घर जाने में लेट हो जाएगा, ऐसे में अनुज उसे घर छोड़ने की बात कहेगा. इसी बीच वहां पाखी, वनराज के साथ पहुंच जाएगी. अनुज, अनुपमा से कहेगा कि वह अपने परिवार के साथ चली जाए. ये देखकर देविका गुस्सा हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.u)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा वनराज के साथ कार में बैठेगी. तो वहीं देविका अनुज से कहेगी कि उसे अपनी फीलिंग्स छिपानी नहीं चाहिए. उसे अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करना चाहिए. देविका ये भी कहेगी कि अनुपमा के पास परिवार है लेकिन प्यार नहीं. उसे प्यार की जरूरत है. वह अनुज को फोर्स करेगी कि उसे अनुपमा से सबकुछ बता देना चाहिए. ऐसा करने से वो दोनों बहुत खुश रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई ने अपने फ्यूचर Husband के लिए भेजा ये मैसेज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💖MAAN💖 (@maan.x.destiny)

 

तो दूसरी ओर समर भी सही-सलामत घर पहुंच जाएगा. अनुपमा, वनराज को रोहन के बारे में बताना चाहती है. इसी बीच वनराज को भनक लग जाएगी कि  कुछ परेशानी है. तो वहीं आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा, अनुज, किंजल, और देविका कुकिंग कॉम्पिटिशन में जमकर डांस करेंगे. इसी बीच अनुपमा की नजर किसी पर पड़ेगी और वो परेशान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि आखिर अनुपमा किसे देखकर शॉक्ड हो जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...