नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब तक आपने देखा कि सई के एक्सीडेंट के बाद शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. चौहान परिवार बड़ी मुश्किल का सामना करते नजर आ रहा है. सई की इस हालत का जिम्मेदार विराट को ठहराया जा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. तो दूसरी तरफ विराट के लिए चीजें संभालना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि हर कोई उस पर सई की हालत के लिए आरोप लगा रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: ‘अनुज और अनुपमा’ का नाम साथ में देखकर भड़की बा, फाड़ा इनविटेशन कार्ड

 

सई ने विराट के कारण घर छोड़ा था. इसलिए सई के एक्सिडेंट का आरोप अनिकेत और सई के दोस्त विराट पर लगा रहे हैं. विराट खुद को दोषी भी मानता है. उसे पछतावा हो रहा है कि उसने सई के साथ ऐसा क्यों किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT💞 (@sairat_.lovely)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई अपने दोस्तों के साथ हॉस्टल में शिफ्ट होने का फैसला करेगी. वह विराट के साथ जाने से मना कर देगी. तो उघर सई की ब्रैन सर्जरी सफल हो जाएगी लेकिन सई विराट के झगड़े को याद कर कमजोर पड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT 🕊 (@sairatx_ghkkpm)

 

पुलकित सई को ठीक करने के लिए एक मनोचिकित्सक को लेकर आता है. सई की डॉक्टर चाहती है कि विराट उससे दूर रहे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई विराट को माफ करेगी या हमेशा के लिए उससे दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिंदी फिल्म ‘‘अंधाधुन’’ की मलयालम रीमेक ‘‘भ्रामम’’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...