बिग बॉस ओटीटी से भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बाहर हो गई हैं. ‘संडे का वार’ में अक्षरा सिंह और सिंगर मिलिंद गाबा को शो से बाहर कर दिया गया. इस शॉकिंग एलिमिनेशन से हर कोई हैरान है. फैंस शो के मेकर्स और करण जौहर को ट्रोल भी कर रहे हैं. तो अब अक्षरा सिंह ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जी हां, आइए बताते हैं अक्षरा ने क्या कहा है.

दरअसल  अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं कि ‘संडे का वार’ एपिसोड में जिन लोगों ने उनसे दर्शक बनकर सवाल पूछे थे. वो लोग ‘बिग बॉस’ की टीम के ही थे. अक्षरा ने ये दावा किया कि वह उनमें से कुछ को पहचानती हैं.

 

इस वीडियो में अक्षरा कहती हैं कि  जिन लोगों को दर्शक बनाके सवाल पूछा गया. वो कुछ लोग टीम के ही लोग हैं. वो कोई ऑडियंस नहीं थी. मैं एकदम से ब्लैंक हो गई. मैंने बोला ये क्या हो रहा है? जब अचानक से आप पर कोई चढ़ने लगे तो लगता कि मैंने तो कुछ किया ही नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह के फैंस भी काफी गुस्से में हैं और वे अक्षरा की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल शो में नेहा भसीन, राकेश बापत, मूस जट्टाना, दिव्या अग्रवाल,  प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी कुल 7 कंटेस्टेंट बचे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...