टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर शामिल है. हाल ही में शो में गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) की एंट्री हुई है. जिससे कहानी एक नई मोड़ ले रही है. अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद कयास लगाया जा रहा है कि मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शो के आने वाले एपिसोड में अनुज- अनुपमा की शादी होगी लेकिन ये तो शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि अनुपमा की जिंदगी में क्या बदलाव आएगा.

अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री को फैंस कर रहे हैं पसंद

शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री होने के बाद फैंस काफी खुश हैं. क्योंकि कहानी में एक नया एंगल देखने को मिल रहा है. अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में रूपाली गांगुली (अनुपमा) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस को ‘शुक्रिया’ कहा है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में नजर आईं Anupamaa की काव्या तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा ने एक इंस्टाग्राम  पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अनुज के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शोयर की हैं. अनुपमा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘अनुज और अनुपमा को इतना बेहिसाब प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, मैं चाहती हूं कि आप लोग मिलकर दोनों के लिए एक हैशटैग सजेस्ट करें. इन तस्वीरों में दोनों शादी के लुक में नजर आ रहे हैं. अनुज कपाड़िया ने शेरवानी पहनी है और अनुपमा भी शादी के जोड़े में दिखाई दे रही हैं.

Imlie: अपर्णा देगी मालिनी का साथ, क्या इमली-आदित्य होंगे दूर?

काव्या करेगी अनुज को इंप्रेस करने की कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. इसी बीच काव्या अनुज को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन अनुज ध्यान नहीं देगा. ऐसे में काव्या अनुपमा का सहारा लेगी. वह कहेगी कि हमें इस समय अनुज की मदद की काफी जरूरत है. काव्या अनुपमा से कहेगी कि वह अनुज के लिए कुछ अच्छा खाना बनाएं.

तो उधर बा अनुपमा की तारीफ करेंगी और कहेंगी कि अनुपमा इन दिनों कुकिंग टीचर के तौर पर काम कर रही है. अनुज और जीके भी अनुपमा की कुकिंग से बेहद खुश हो जाएंगे. बापूजी भी अनुपमा की तारीफ करते हुए कहेंगे कि अनुपमा अन्नपूर्णा हैं. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर अनुपमा-अनुज करीब आते हैं तो वनराज का क्या रिएक्शन होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...