एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए 2 सितम्बर यानी कल का दिन बहुत दुखद रहा. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है. एक्टर की मौत से सेलिब्रिटी से लेकर फैंस तक सदमे में है. इसी बीच खबर आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्ट फ्रेंड और को-केंटेस्टेंट शहनाज गिल गहरे सदमे में है. शहनाज का रो-रो कर बुरा हाल है. वह सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद करीब थी. आइए आपको बताते हैं, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती के सफर के बारे में.

सिडनाज की दोस्ती की ऐसे हुई शुरूआत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. इस शो में दोनों की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों के नोकझोक, मस्ती, एक-दूसरे की खिंचाई करना… बेहद एंटरटेनिंग रहा. फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई, उन्हें प्यार से सिडनाज बुलाते थे. सिडनाज की इसे खट्टे-मिठे दोस्ती को कई बार प्यार का नाम दिया गया था.

बिग बॉस 13 में शहनाज अक्सर कहा करती थीं कि वो प्यार की भूखी हैं और चाहती हैं कि सिद्धार्थ उनके पास रहें. इतना ही नहीं जब सलमान ने खुलकर शहनाज से पूछा था कि क्या वो और सिद्धार्थ गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड हैं तो उन्होंने कहा था, नहीं. लेकिन हम दोनों के बीच कुछ तो है जिस पर सिद्धार्थ ने भी हां कहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

कई प्रोजेक्ट पर एक साथ किये काम

बिग हाउस से बाहर आने के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम रही. सिडनाज ने कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया. दोनों को साथ में टोनी कक्कड़ का गाना ‘शोना-शोना’ में भी देखा गया था. फैंस ने इस गाने को काफी अच्छा रिस्पांस दिया. जब वह शहनाज मुंबई में सेटल होने के लिए गईं तो सिद्धार्थ ने उनकी काफी मदद की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

‘सिलसिला सिद्धनाज का’ वूट पर  किया गया रिलीज

हाल ही में ‘सिलसिला सिद्धनाज़ का’ वूट पर दिखाया गया.  इस फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का ‘बिग बॉस के घर का सफर एक अलग अंदाज़ में दर्शकों से सामाने पेश किया गया. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से प्यार और रोमांस यह दो चीजें हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं.

सिद्धार्थ ने ट्विटर पर शहनाज को ट्रोल करने वालों की लगाई थी क्लास

दरअसल शहनाज गिल ने एक डांस वीडियो पोस्ट किया था. इसी बीच एक ट्रोलर ने अपने पेज पर शहनाज का वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, ‘सच में शहनाज गिल ने बहुत क्यूट अंदाज में ये वीडियो बनाया है, पर काश ये किसी अच्छे फोन पर शूट किया जाता.’ ये ट्वीट देखते ही सिद्धार्थ शुक्ला भड़क गए और उन्होंने एक ट्वीट करते हुए ट्रोलर की जमकर क्लास लगाई.

सिद्धार्थ ने लिखा,  भाई अब आप एक दोस्त की ऐसे परवाह करते हैं. बहुत ही विनम्रता से आपके संज्ञान में एक बात लाना चाहता हूं,  ये वीडियो मौजूद सबसे अच्छे फोन से शूट किया गया है. ये उनके फैंस के लिए है. अगर आपको पसंद नहीं आया तो अपने पेज पर क्यों पोस्ट किया.

 

आखिरी बार यूं साथ दिखे थे सिडनाज

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में  सिद्धार्थ शुक्ला और  शहनाज गिल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. उन दोनों को देख बिग बॉस ओटीटी के सभी कंटेस्टेंट के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. वूट सिलेक्ट ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दोनों  ‘तुहाडा कुत्ता टॉमी’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रहे थे.

इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में भी दिखाई दिए. जहां उन्होंने  फिल्म दिल तो पागल है के फेमस डायलॉग को फिर से रीक्रिएट किया. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, जब सिद्धार्थ शुक्ला बने राहुल और माधुरी दीक्षित एक बार फिर बनी पूजा. हमारा दिल तो पागल होना ही था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sidnaazisanemotion

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...