तमिल व तेलगू फिल्मों की चर्चित गायिका व अदाकारा राशी खन्ना ने यूं तो सर्वप्रथम 2013 में जाॅन अब्राहम के संग हिंदी फिल्म ‘‘मद्रास कैफे’’में अभिनय कर बौलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होने राॅ के अफसर(जाॅन अब्राहम) की पत्नी रूबी सिंह का किरदार निभाया था.

इसके बाद तेलगू फिल्म‘‘ओहालू गुसागुसालडे’से तेलगू इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई.फिर उन्हे तेलगू फिल्म ‘जोरू’में अभिनय करने के साथ ही पाश्र्वगायन का भी अवसर मिला. जबकि 2017 में फिल्म ‘विलेन’ से मलयालम सिनेमा में कदम रखा था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई करेगी विराट से प्यार का इजहार? आएगा ये ट्विस्ट

महज सात वर्ष के कैरियर में उन्होने तमिल, तेलगू व मलयालम भाषाओं की 20 फिल्में की.इन दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा में वह तुगलक दरबार’,‘भ्रमम’,‘पक्का कमर्शियल’, थैंक यू’ ‘सरदार’,मेथावी;,‘शैतान का बच्चा’जैसी फिल्में कर रही हैं.

लेकिन अब पूरे आठ वर्ष बाद राशी खन्ना ने हिंदी में पुनः वापसी की है.इन दिनों वह अजय देवगन के साथ निर्देशक राजीव मापुस्कर के निर्देशन में वेब सीरीज ‘‘रूद्रा:द एज आफ डार्कनेस’’ की शूटिंग कर रही है जो इदरिस अल्बा निर्देशित ब्रिटिश सीरियल ‘‘लूथर’’का भारतीय करण है.

इस वेब सीरीज में राशी खन्ना के साथ अजय देवगन और अतुल कुलकर्णी भी हैं. यह वेब सीरीज ‘डिज्नी हाॅटस्टार’ के लिए खास तौर पर बन रही है. आठ वर्ष बाद हिंदी फिल्म उद्योग में वापसी की चर्चा चलने पर राशी कहती हैं-

‘‘हकीकत में कालेज दिनों में मैं आईएएस अफसर बनने का सपना देख रही थी,मैने कभी भी माॅडलिंग या अभिनेत्री बनने की बात सपने में भी नहीं सोची थी.पर तकदीर ने मुझे अभिनेत्री बना दिया.मुझे पहली हिंदी फिल्म ‘‘मद्रास कैफे’’ में जाॅन अब्राहम संग काम करने का अवसर मिला था.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक की होने वाली है छुट्टी! पढ़ें खबर

इस फिल्म में मेरे अभिनय की तारीफ के चलते मुझे तेलगू,तमिल व मलयालम फिल्मों में सशक्त व चुनौती पूर्ण किरदार निभाने के अवसर मिलते गए.मैंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही गीत गाए. जबकि मुझे हिंदी फिल्मों में महज नाच गाने वाले किरदार ही मिल रहे थे,इसलिए मैं नही कर रही थी.

मगर अब जब मुझे ‘रूद्रा:द एज आफ डार्कनेस’में चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का अवसर मिला,तो मैंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया.अब मैने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है.यह मेरी खुशकिस्मती है कि पहली हिंदी फिल्म में स्टार कलाकार जाॅन अब्राहम के साथ काम करने का अवसर मिला था और अब पुनः वापसी करने पर स्टार व सफलतम कलाकार अजय देवगन के साथ काम किया है.अब मैं पुनः चेन्नई जाकर मिथरन जवाहर के निर्देशन में धनुष के साथ तेलगू फिल्म की शूटिंग करने वाली हॅू.’’

राशी आगे कहती हैं-‘‘ अपने करियर में आज जहां हूं,वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है और इसके परिणामस्वरूप उत्तर और दक्षिण मनोरंजन उद्योग में मुझे दिलचस्प अवसर मिले हैं.हर तीन चार दिन में अलग अलग शहरों में यात्रा तय करना आसान नहीं है,पर मुझे इस बात की बिलकुल भी शिकायत नहीं है.क्योंकि मैं होनहार लोगों के साथ काम करना चाहती हूं. इससे मेेरे अंदर कला के प्रति जुनून बरकरार रहता है.‘‘

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...