स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. कहानी का ट्रैक पाखी, सई, विराट और सम्राट के इर्द-गिर्द घुम रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा बदलाव आने वाला है. तो आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट ट्रिप पर गये हुए है. विराट सई को अपने दिल की बात बताने वाला है. ऐसे में वह इस सई से हाल-ए-दिल बयां करने वाला है. लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ सा होने वाला है जिससे सई और विराट दूरियां बढ़ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ हार जाएगी कम्पटीशन तो पाखी होगी गुस्से से लाल

शो के अफकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि विराट की दोस्त सई के सामने पाखी से उसकी पुरानी रोमांटिक केमेस्ट्री के बारे में बात करेगी. लेकिन जब उसे पता चलता है कि विराट की शादी सई से हुई है तो वह टॉपिक चेंज कर देती है और वहां से चली जाती है.

तो मोहित और शिवानी बात करते हैं कि विराट सई को सरप्राइज देने गया है. उनकी शादी की सालगिरह आने वाला है. पाखी ये बात सुन लेती है और उसका दिल टूट जाता है. वह सोचती है कि विराट ने पूरे परिवार से झूठ बोला और सई को अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाने के लिए ले गया है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni (@serials.s0)

 

तो वहीं जब विराट और सई, सम्राट से मिलने जाते हैं तो इसी बीच पता चलता है कि सम्राट कुछ अनाथ बच्चों की सेवा करता है. और उसने एक छोटे बच्चे का नाम विराट रखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh 😘 (@adorablexayesha)

 

सई छोटे बच्चों से मिलकर बहुत खुश होती है. छोटा विराट  सई को अपने बड़े भाई सैम के बारे में बताता है, सई उससे मिलने के लिए उत्सुक हो जाती है. इस तरह  सम्राट और सई की मुलाकात होती है. सम्राट सई को पाखी और विराट का सच बताता है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई पाखी और विराट को मिलवाने का फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: अपनी बेटी मालिनी की जान लेगी अनु! अब क्या करेगा आदित्य

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...