मैं 23 साल का एक गरीब घर का लड़का हूं. मैं बीए पास हूं और अपना कोई छोटामोटा धंधा करना चाहता हूं, जैसे खाने का कोई स्टाल लगा लूं. आजकल फास्ट फूड के स्टाल काफी चलते हैं, पर मुझे कोई अनुभव नहीं है. इस तरह का कोई स्टाल लगाने में अमूमन कितना पैसा खर्च होता है? इस सिलसिले में मुझे सही राह दिखाएं?

फूड स्टाल जैसे धंधे छोटे लैवल पर 10-15 हजार रुपए में शुरू किए जा सकते हैं. ऐसी जगह, जहां ग्राहकी की गुंजाइश दिखे, वहां आप चायनाश्ते का ठेला, स्टाल या गुमटी लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी घर से अक्सर बाहर रहती है, मैं क्या करूं?

इस के लिए बेहतर होगा कि कुछ महीने आप किसी के यहां काम करते हुए धंधे की बारीकियां समझ लें और ट्रेनिंग भी लें.

आप का जज्बा अच्छा है. मेहनत से काम करेंगे और क्वालिटी रखेंगे तो ठीकठाक आमदनी हो जाएगी, पर पहले थोड़ा तजरबा हासिल कर लें, तो रिस्क ज्यादा नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें- क्या शादी से पहले की जिंदगी मजेदार होती है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...