रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  इन दिनों  लगातार सुर्खियों में है. शो के एक्टर्स आए दिन फैंस का धन्यवाद करते है. यह शो दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. अनुपमा फेम रुपाली गांगुली  (Rupali Ganguly) आए दिन  सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं.

अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे यह दिखाया गया है कि सेट पर रुपाली गांगुली यानी अनुपमा कौन है फेवरेट साथी? रुपाली ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, D&G डाकू एंड गुलगुल.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रुपाली सेट पर अपनी डांस प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं. तो वहीं आसपास दो कुत्ते नजर आते हैं. पीछे से किसी की आवाज आती है, इन कुत्तों के सामने मत नाचना अनुपमा’. इस पर रुपाली कहती हैं कि ये तो गुलगुला है. फिर वहां दूसरा कुत्ता आता है तो अनुपमा उसका नाम डाकू बताती हैं. तभी बैकग्राउंड से आवाज आती है कि ये अनुपमा के फेवरेट साथी हैं. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि डॉग लवर तो कई यूजर वे लिखा है, बेस्ट एक्ट्रेस.

अनुपमा सीरियल की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या के बहकावे में आकर पाखी फिर से अनुपमा से नफरत कर रही है. पाखी अनुपमा की कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. वह सबके सामने अनुपमा की बेइज्जती कर रही है. इस वजह से समर पाखी को फटकार लगाएगा. दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी होगी.

ये भी पढ़ें- Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

तो उधर काव्या अनुपमा को चुनौती देगी कि वो उसके साथ एक डांस मुकाबला करे. शो के अपकमिंग एपिसोड में काव्या और अनुपमा के बीच डांस कम्पटीशन काव्या होगा. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस कम्पटीशन में किसकी जीत होती है?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...