कोरोन की दूसरी लहर से देश में तबाही मच गई है. इस वायसर का कहर हर जगह छाया हुआ है. अब यह खबर आ रही है कि मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) के पिता का भी कोरोना से निधन हो गया है.
तारक मेहता में भव्य गांधी टप्पू के रोल से मशहूर हुए. खबरों के अनुसार भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी को कोरोना था और वे बीते 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. पिता के निधन की वजह से भव्य गांधी पूरी तरह टूट चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट और सई के बीच बढ़ी नजदीकियां तो पाखी का हुआ बुरा हाल
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही यानी 9 मई को उनके को-स्टार गोगी यानी कि समय शाह की बहन की शादी थी. पिता की नाजुक हालत की वजह से भव्य ने वर्चुअली ही शादी अटेंड की थी.
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता ने कही ऐसी बात, यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग
View this post on Instagram
भव्य गांधी के परिवार में केवल मां यशोदा गांधी और भाई निश्चित गांधी बचे हैं. इस खबर से फैंस सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. पिता की मौत के बाद से भव्य समेत पूरा परिवार ही सदमे में है
बता दें कि भव्य गांधी तारक मेहता शो में टप्पू का किरदार निभाते थे. इस शो में वे जेठालाल और दया बेन के बेटा बनते थे. उन्होंने 2017 में इस शो के छोड़ दिया था. उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिल में जगह बनाई.