स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों कहानी एक नया मोड़ ले रही है जिससे शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी की मां, इमली को अपने घर लेकर आई है. और वह इमली को हर समय बेईज्जत करने का मौका ढूढ रही है. अब आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी की मां इमली को अपने घर इसलिए लेकर आई है ताकि वह आदित्य और इमली के बीच ना आ पाए. तो वहीं आदित्य इमली से मिलने के लिए कॉलेज गया है. और इस दौरान वह इमली को छोड़ने मालिनी के घर जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- शादी के 9 दिन बाद ही दर्ज हुई Sugandha Mishra के खिलाफ FIR, जानें क्यों
तो दूसरी तरफ अनु रास्ते में ही आदित्य और इमली को देख लेगी और इमली के घर आते ही वो खूब हंगामा भी करेगी. अनु इमली से पूछेगी कि वो घर कैसे आई, इमली झूठ बोलेगी और कहेगी कि बस से घर वापस आई है. इमली का जवाब सुनकर अनु का खून खौल उठेगा और वो उसे जोरदार तमाचा भी मार देगी.
अनु इमली को मालिनी की दादी के सामने ही खूब सुनाएगी और उसे बिन बाप की औलाद भी कह देगी. अनु के मुंह से ये बात सुनकर इमली को धक्का लगेगा. इतना ही नहीं, अनु ये भी कहेगी कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मेरी बेटी और दामाद के बीच आने की, नौकरानी हो नौकरानी की तरह रहो. अनु, इमली की मां को भी भला-बुरा कहेगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य को रंगे हाथ पकड़ेगी अनु, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
शो के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि इमली की सब्र का बांध टूट जाएगा. और वह अनु को करारा जवाब देगी. इमली कहेगी, मेरी मां के बारे में एक शब्द मत बोलना. वह आगे कहेगी कि मैं नौकरानी बनी हूं ताकि आपकी बेटी बहुरानी बने.
शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि इमली के इस जवाब से अनु कैसे आदित्य और उसके परिवार वालों के साथ पेश आती है.