स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी, इमली और आदित्य की सच्चाई जान चुकी है. आइए आपको बताते है शो के नए अपडेट्स के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी अस्पताल से अपने ससुराल आई है. पर अब वह आदित्य का साथ नहीं पाना चाहती है. ऐसे में उसने आदित्य से दरी बनाना शुरु कर दिया है. तो दूसरी तरफ मालिनी की मां अनु इमली को अपने घर ले गई है.  अनु हर समय इमली की बेइज्जती कर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट ने थामा सई का हाथ तो पाखी बनी विलेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य चोरी छिपे इमली को कॉलेज छोड़ने जाएगा. जैसे ही इमली घर वापस आएगी, अनु उससे कई सवाल पूछेगी. इतना ही नही, अनु इमली को थप्पड़ भी मारेगी. अनु ये भी कहेगी कि वो अपनी बेटी और उसके पति के बीच किसी को भी आते हुए नहीं देख सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

तो वहीं मालिनी की दादी अनु को रोकेगी और उसे समझाएगी लेकिन अनु पर किसी भी बात का असर नहीं होगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि अनु को पता चल जाएगा कि पगडंडिया में इमली और आदित्य की शादी हो गई थी. इस सच का पता लगते ही अनु बौखला जाएगी और आदित्य की जमकर क्लास लगाएगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट को देखकर फूटफूट कर रोई सई तो पाखी का हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_show (@imliefp_)

 

खबरों के अनुसार अभी भले ही मालिनी आदित्य और इमली से दूर जाना चाहती हो लेकिन आने वाले दिनों में वह अपना हक के लिए लड़ेगी. अब तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि मालिनी अपने हक के लिए लड़ती है या नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...