स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है जिससे नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. तो आइए बताते हैं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.
शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि मालिनी, आदित्य और इमली जिंदगी के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां तीनों में से किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि मालिनी, आदित्य और इमली पर शक हो रहा है कि इनके बीच वाकई कुछ चल रहा है.
View this post on Instagram
तो वहीं आदित्य भी चाहता है कि मालिनी को सच्चाई पता चल जाए कि इमली उसकी पत्नी है. लेकिन इससे पहले ही कुछ ऐसा हो जाएगा जिसके बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाएगी. ‘इमली’ के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि मालिनी अपनी कलाई काट लेगी.
तो वहीं इमली और आदित्य, मालिनी को अस्पताल लेकर जाएंगे. अस्पताल में डॉक्टर पहले मालिनी को एडमिट करने से मना कर देंगे लेकिन आदित्य की धमकी के बाद उन्हें मालिनी को एडमिट करना पड़ेगा.
View this post on Instagram
तो मालिनी की ऐसी हालत देखकर उसकी दादी आदित्य को जमकर खरी खोटी सुनाएंगी. दादी की बातों को सुनकर आदित्य शॉक्ड रह जाएगा. और उसे एहसास होगा कि वो मालिनी के साथ कितना गलत किया है.तो वहीं सीरियल में आप ये भी देखेंगे कि कि मालिनी की मां, इमली की बेइज्जत करेगी. और इस बार उसे कोई भी नहीं बचा पाएगा.
ये भी पढ़ें- कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट
मालिनी की हालत काफी खराब हो जाएगी. उस खून चढ़ाने की जरुरत पड़ेगी. इस दौरान इमली आगे आकर मालिनी की मदद करेगी और उसे खून देने के लिए राजी हो जाएगी. लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी बच पाएगी?