स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए बताते है सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि आदित्य, मालिनी को इमली का सच बताना चाहता है पर चाहकर भी आदित्य ऐसा नहीं कर पा रहा है.

 

तो इस बात से आदित्य हर वक्त  गुस्से में रहता है. आदित्य के इस बदले अंदाज से मालिनी तंग आ चुकी है. और ऐसे में उसने घर छोड़ने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: खुली ओमी काका की पोल, सई से माफी मांगेगा विराट

खबर यह आ रही है कि आदित्य से अलग होने के बाद मालिनी दूसरी शादी कर लेगी. दरउसल ‘इमली’ की सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है.

और इन तस्वीरों में मालिनी यानी मयूरी देशमुख लाल जोड़े में पोज देती नजर आ रही हैं. हाल ही में मयूरी देशमुख ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

मयूरी देशमुख तस्वीर में रेड गोल्डन लहंगे में पोज दे रही हैं.  तस्वीर में मयूरी देशमुख अपनी ऑनस्क्रीन सास के साथ पोज दे रही हैं. कहा जा रहा है कि सीरियल में मालिनी दूसरी शादी करने वाली है.

ये भी पढ़ें- कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...