स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ में सई और विराट के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. लेकिन सई भी हार मानने वालों में से नहीं है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट के सामने साजिश रचने वाले की पोल खुल जाएगी. तो आइए जानते हैं सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट ने सई को घर से बाहर निकाल दिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलकित के खिलाफ रची गई साजिश का सच विराट के सामने आ जाएगा.

 

चौहान फैमिली यह चाहता था कि पुलकित और देवयानी की शादी न हो लेकिन सई ने आखिरकार दोनों की शादी करायी.  चौहान परिवार ने देवयानी की शादी रोकने के लिए एक से बढ़कर एक साजिश रची.

इतना ही नहीं एक गुमनाम चिट्ठी के आधार पर उसे चरित्रहीन तक साबित करना चाहा,  उसका अपहरण कर डराने की कोशिश की. हालांकि अब सई ने कॉलेज की प्र‍िंसिपल को सब सच बताया और प्रिंसिपल अब साजिश में शामिल स्‍टाफ मेंबर को बुलाई.

ये भी पढ़ें- His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

 

तो वहीं  स्टाफ मेंबर्स ने कुबूल कर लिया कि उसने पुलकित के खिलाफ पैसे लेकर साजिश रची और उसे पैसे किसने दिए, यह भी एक फोटो से सामने आएगा.

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई ने अपनी ननद देवयानी की शादी प्रोफेसर पुलकित देशपांडे से परिवार के खिलाफ जाकर करा दी. जिसका खामियाजा सई को भुगतना पड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...