स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  काफी कम टाइम में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. सीरियल में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई चौहान हाउस के बाहर खूब तमाशा कर रही है. तो वही दूसरी तरफ सई के लिए चौहान हाउस का दरवाजा बंद हो जाता है. देवयानी और पुलकित की शादी करवाने के बाद सई घर वापस आती है तो ना विराट और ना ही कोई और सदस्य उसके लिए दरवाजा खोलता है.

ये भी पढ़ें- His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

 

तो वही सई चौहान हाउस छोड़कर चली जाएगी और वो विराट से ये भी कहती हुई नजर आएगी कि जल्द ही उसके सामने सच आएगा. तो दूसरी तरफ सई के जाने के बाद से विराट का बुरा हाल होगा. वह उसे खूब याद करेगा.

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट के सामने जल्द ही भवानी और पाखी की पोल खुलने वाली है कि उन दोनों ने मिलकर किस तरह देवयानी और सई को परेशान किया है. विराट को अपनी गलती का एहसास होगा कि उसने सई के साथ कितना गलत किया है.

ये भी पढ़ें-  रिपोर्टर ने बनाया Imlie और आदित्य का वीडियो क्लिप, अब आएगा नया ट्विस्ट

आप ये भी देखेंगे कि सई भवानी से कहेगी कि वो जल्द ही उसके घमंड को चूर-चूर करने वाली है. सई की बातों को भवानी हल्के में लेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...