Anupamaa एक्टर सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह ‘अनुपमा’ में वनराज के किरदार से काफी मशहूर है. वे अपनी दमदार एक्टिंग के कारण इन दिनों फैंस के बीच छाये हुए हैं.
अब ‘अनुपमा’ एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह शाहरूख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ का टाइटल सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की आवाज ने सबको आपना दीवाना बना दिया है.
ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम
View this post on Instagram
सुधांशु पांडे यानि वनराज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शने में लिखा है कि ‘मुझे नहीं पता लेकिन मुझे ये गाना था. काम करने की थकान के बाद और खराब गले के साथ…मुझे इस गाने से सूकून मिलता है…चाहे मैं इसे गा लूं या सिर्फ सुन लूं. उन्होंने आगे ये भी लिखा कि सोनू निगम आप जीनियस हैं और इसके लिए मुझे माफ करिएगा.
ये भी पढ़ें- मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट
View this post on Instagram
बता दें कि यह सीरियल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. वनराज (सुधांशु पांडे) शादीशुदा होते हुए भी काव्या से प्यार करता है. लेकिन समय के साथ-साथ वनराज को अपनी पत्नी की अहमियत समझ आती है लेकिन उसकी पत्नी खुद से दूर कर देती है. ऐसे में उसके पास अपनी गर्लफ्रेंड के पास दोबारा लौट जाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता.