छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है. तभी तो फैंस को उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन कुछ फैंस उनको पसंद नहीं करते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
जी हां, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वह अपने हेटर्स की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा था। देवोलीना भट्टाचार्जी की ट्रोलिंग की वजह से कई हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जिसके बाद इंस्टाग्राम ने इन हैशटैग के खिलाफ एक्शन लिया.
WOWWWWW … @Devoleena_23 you haters can never ever want your happiness 😭😭
Our hardwork is now on zero point …. Your haters reported #DevoleenaBhattacharjee hashtag on Ig . And they removed the contents…
Want to kill them 😡😡😡😡😡 pic.twitter.com/KqISYW2Riw— MUNEEBCREATION (@Its_muneb) March 12, 2021
तो वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा है, ‘आप सब लोग शांत रहिए, जब दुश्मन बढ़ते हैं तो समझ जाना चाहिए कि आपकी तरक्की हो रही है. जलने वाले तो जलते ही रहेंगे और हम लोग ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे. मैं ऐसे जलने वाले लोगों को बरनॉल देना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ ने बिकनी में दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos
Dont worry iss janam mein toh wakaai mein mushkil hai milna…Tum sabki zindagi twiiter mein hi shuru aur yahin khatam..😃🙌🏻🤣 https://t.co/po8A8lNCQI
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) March 12, 2021
उन्होंने एक यूजर से बात करते हुए लिखा, आप चिंता मत करिए. इस जन्म में तो ये लोग नहीं सुधरने वाले. ऐसे लोगों की जिंदगी ट्विटर से शुरू होकर ट्विटर पर ही खत्म हो जाएगी.
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 के बाद से ही देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. लेकिन वह ट्रोलर्स का मुंहतोड़ जवाब भी देती आई हैं.
ये भी पढ़ें- Savdhaan India फेम प्रमोद कालेकर की मौत के बाद एफडब्लूआइसीई ने चैनलों को लेकर कही ये बड़ी बात