इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के मामले में बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के घर छापा मारा था. इस मामले में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ भी हुई.

इस खबर के आने के बाद अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. तो वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी उन दोनों का सपोर्ट किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss से बाहर आने के बाद Rakhi Sawant कर रही हैं ये काम, शेयर किया फनी Video

स्वरा भास्कर ने तापसी के सपोर्ट में ट्वीट किया और लिखा, जो एक साहसी और दृढ विश्वास वाली अमेजिंग लड़की है. आज के समय में उन जैसे बहुत कम दिखाई देते हैं. मजूबती के साथ खड़ी रहो वॉरियर.

फिर उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में अनुराग कश्यप के लिए लिखा,  जो एक सिनेमाई अग्रणी की भूमिका में हैं. एक टीचर और टैलेंट के मेंटर, और एक व्यक्ति अपनी स्पष्टता के साथ,बहादुर दिल बाला, अनुराग आपको और ज्यादा शक्ति मिले.

हालांकि छापे की कार्रवाई तापसी पन्नू पर भी हुई हालांकि इस मामल में वो अनुराग कश्यप की फिल्म से नहीं जुड़ी हैं.  लेकिन अनुराग की क्लोज फ्रेंड हैं.

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी करेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को मुंबई और पुणे में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें अनुराग कश्यप का फ्लैट भी शामिल है. आयकर की टीम फैंटम फिल्म्स के दफ्तर भी गई और वहां छापेमारी की. ये कार्रवाई आज भी जारी रह सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...