सौजन्य- सत्यकथा

चूंकि मृतका के मातापिता अब दहेज हत्या का आरोप लगा रहे थे और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे. अत: थानाप्रभारी सतीश कुमार सिंह ने मृतका के पिता नीरज कटारे की तरफ से भादंवि की धारा 498ए/304बी के तहत ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अधिकारियों का आदेश था कि दोषियों को छोड़ा न जाए और निर्दोष को जेल न भेजा जाए.

दामाद की गिरफ्तारी के बाद अर्चना अपने पति नीरज कटारे के साथ थाना नौबस्ता पहुंचीं. वह रोते हुए कह रही थीं कि शादी में 28 लाख रुपया खर्च किया था. लेकिन लाल जोड़े में बेटी को 18 दिन भी न देख पाई. वह हवालात में बंद दामाद अमनदीप से एक ही बात पूछ रही थी कि उन की बेटी से कौन सी गलती हो गई जो उसे मार डाला. अगर दहेज की बात थी तो बताते, हम तुम सब लोगों को नोटों से तौल देते और अपनी बेटी की जान बचा लेते.

आरजू की हत्या की जांच सीओ (गोविंद नगर) विकास पांडेय को सौंपी गई थी. उन्होंने सब से पहले मृतका के पति अमनदीप से पूछताछ की. अमनदीप ने बताया कि उस ने अपनी मरजी से आरजू से शादी की थी. वह 38 लाख रुपया सालाना पैकेज पर कंपनी में काम कर रहा था. उस ने आरजू की हत्या नहीं की. दहेज की कोई मांग भी नहीं की थी.

इस पर थानाप्रभारी ने उस से पूछा कि अगर उस ने आरजू की हत्या नहीं की तो किस ने की, उसी का नाम बता दो. इस पर वह चुप्पी साध गया. बारबार कुरेदने पर भी कुछ जवाब नहीं दिया. उस से कई राउंड पूछताछ की गई, लेकिन उस का एक ही जवाब था, उस ने आरजू की हत्या नहीं की.

सीओ विकास कुमार पांडेय ने मृतका की सास पिंकी, ससुर आर.सी. गुप्ता, ननद आरजू गुप्ता तथा नौकरानी रज्जो से पूछताछ की तथा उन सब के बयान दर्ज किए. सभी ने एक स्वर से हत्या के संबंध में अनभिज्ञता जताई और आरजू की मौत को हादसा बताया.

ये भी पढ़ें- Crime News: बंगला गाड़ी की हसरतें और जेल!

पूछताछ के बाद बाकी लोगों को तो थाने से जाने दिया गया. लेकिन संदेह के आधार पर मृतका के पति अमनदीप गुप्ता को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

आरजू की मौत के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया था. अत: 28 दिसंबर की सुबह 11 बजे फोरैंसिक टीम एसपी (साउथ) दीपक भूकर, सीओ विकास कुमार पांडेय तथा नौबस्ता थानाप्रभारी सतीश कुमार सिंह के साथ माही वाटिका अपार्टमेंट स्थित अमनदीप के फ्लैट पर पहुंची और बाथरूम तथा कमरे की जांच शुरू की. आरजू के कमरे को खंगालने पर टीम को टूटी चूडि़यां, बाल तथा चप्पलें मिलीं.

इस सामान को टीम ने सुरक्षित कर लिया. टीम ने बाथरूम चैक किया तो टीम को गीजर से गैस लीकेज होने के सबूत मिले. इस के अलावा जांच से पता चला कि बाथरूम का दरवाजा बंद करने के बाद वह स्थान क्लोज चैंबर बन जाता है यानी बाथरूम से हवा बाहर निकलने का कोई स्थान नहीं मिला.

फोरैंसिक टीम ने जांच में आरजू की मौत को हादसे में उलझा दिया. पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई 5 पन्नों की रिपोर्ट में फोरैंसिक टीम ने आरजू की मौत को हादसा बताया. टीम ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को नकार दिया.

उन की रिपोर्ट के अनुसार गैस गीजर में एलपीजी गैस सिलेंडर लगाया गया था जो लीकेज था. एलपीजी में प्रोपेन व न्यूटेन गैस होती हैं जो हवा से भारी होती हैं. गीजर की टोंटी खोलते वक्त गैस निकल रही थी. इस केस में यही लग रहा है.

किसी कारण से आरजू मुंह के बल बाथरूम में गिर कर बेहोश हुई. सतह पर जमी गैस ने उस की जान ले ली. टीम ने आरजू की मौत की वजह सफोकेशन स्मूथरिंग बताई.

फोरैंसिक टीम ने आरजू के कत्ल की थ्यौरी पर सवालिया निशान जरूर लगाया लेकिन एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने फोरैंसिक टीम की अपेक्षा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ज्यादा अहम माना, जिस में हत्या की पुष्टि हुई थी. उन्होंने कहा जो आरोप मृतका के घरवालों ने लगाए हैं, उसी आधार पर जांच जारी रहेगी. ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का केस चलेगा.

इधर आरजू के पिता नीरज कटारे व मां अर्चना कटारे ने एसएसपी प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात की और जांच अधिकारी पर जांच में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया.

इस शिकायत पर एसएसपी ने सीओ विकास पांडेय से जांच वापस ले ली और सीओ (नजीराबाद) संतोष सिंह को जांच सौंप दी. संतोष सिंह ने जांच शुरू की और मृतका के पिता नीरज व मां अर्चना कटारे के बयान दर्ज किए.

ये भी पढ़ें- प्यार में मिला धोखा: भाग 2

मृतका आरजू की मां अर्चना कटारे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक मार्मिक ट्वीट लिख कर न्याय की मांग की. उन्होंने ट्वीट मे लिखा, ‘योगीजी मुझे आप से तुरंत मिलना है. मैं वह अभागिन मां हूं जिस की इंजीनियर बेटी की शादी के 17 दिन के भीतर हत्या कर दी गई. हमें केवल न्याय चाहिए. हम अपनी आंखों के सामने दोषियों को सजा ए मौत चाहते हैं.’

आरजू की हत्या से शहडोल की महिलाओं में भी गुस्सा फट पड़ा. हत्या के विरोध में सैकड़ों महिलाओं ने न्याय यात्रा निकाली. वे नारे लगा रही थीं, ‘शहडोल की जनता करे पुकार, आरजू को न्याय दे सरकार. शहडोल की बेटी को जिस ने मारा है, फांसी दो वो हत्यारा है’. यात्रा जैन मंदिर से होते हुए कलेक्ट्रैट पहुंची. यहां महिलाओं ने एसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी कि नगर की बेटी आरजू की हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.

30 दिसंबर, 2020 को पुलिस ने अमनदीप गुप्ता को कानपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया. कथा संकलन तक उस की जमानत नहीं हुई थी. पुलिस की जांच जारी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जांच के बाद ही की जाएगी.

—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...