कॉमेडी के  किंग कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं. आज सुबह उन्होंने अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर किया हैं. और इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें लागातार बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटे को जन्म दिया है. एक तरफ दूसरी बार पिता बनने पर उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही है तो दूसरी तरफ उन्हें तीन साल में दूसरी बार पिता बनने की वजह से ट्रोल भी किया जा रहा है.

जी हां, कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दोबारा पिता बनने के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का समाना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने उनके पोस्ट पर लिखा है कि यह काफी जल्दी थी, पिछले साल ही तो आपको एक बेटी भी हुई थी.

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कपिल पाजी को शुभकामनाएं, बस अब जल्दी से परिवार नियोजन का विज्ञापन  2 बच्चों में तीन साल का अंतर जरूर रखें,  शूट कर लेना.

हालांकि एक ओर कपिल शर्मा को कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर भी कपिल को शुभकामनाएं देने वाले फैन्स की कोई कमी नहीं है.

बता दें कि आज सुबह कपिल शर्मा ने फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. गिन्नी और कपिल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...