‘बिग बौस 14’ में राखी सावंत इन दिनों अपनी करनामों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि राखी कई बार अभिनव शुक्ला से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि राखी ने अभिनव को लेकर सारी हदें पार कर दीं. पहले तो राखी ने अपने शरीर पर अभिनव का नाम लिख लिया, फिर कैमरे के सामने अभिनव का अंडरवियर फाड़ दिया.
और अब शो के हाल ही के एपिसोड में राखी ने अभिनव की पैंट का नाड़ा तक खोलने को तैयार हो गईं. उनकी इसहरकतों के बाद लोगों ने उन्हें बदतमीज और बेहूदा तक कह दिया. तो इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- बेबी बंप में डांस करते नजर आईं करीना कपूर खान, देखें Viral Video
.@ashukla09 hain #RakhiSawant se khafa! #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) January 29, 2021
यूजर्स का कहना है कि रखी सावंत ने नेशनल टेलीविजन पर अभिनव शुक्ला को सेक्सुअली हरैस किया है. एक यूजर ने लिखा, ये पूरी तरह प्रताड़ना है, अगर अभिनव शुक्ला राखी को टच करते तो उन्हें ये पसंद नहीं आता. अब तक पुलिस केस हो जाता.
If this is entertainment for the show then I will leave the house ! #BB14
Hats off to you #AbhinavShukla for the patience level 🙌🏼🙌🏼
— nish (@qxeenforever) January 30, 2021
तो ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स तो राखी को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आज यानि शनिवार को ट्विटर पर अभिनव शुक्ला और राखी सावंत ट्रेंड कर रहा है और इन दोनों हैश टैग पर लोग अभिनव शुक्ला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स सूचना और प्रसारण मंत्रालय को टैग करके राखी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.
Bhabhi Ji Ghar Par Hain: प्रोमो में नई अनिता भाभी का दिखा ग्लैमरस अंदाज
Biased show @BiggBoss
Biased host aur Wahiyat bhi @BeingSalmanKhan.
Boycott #WeekendKaVaarWithSalman
Be Strong #RubiNav aur #RakhiSawant ko nikalo bhai #BiggBoss14 Se entertainment ke pe dhabba hai ye.#AbhinavShukla #RubinaDialik #RubinaIsTheBoss #RubiHolics #AbhinavIsTheBoss pic.twitter.com/DcG7c9Udxb— Aman Raj (@___amanraj_) January 30, 2021