छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 में हर कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. पर इस साल शो में एक्स कंटेस्टेंट भी सुर्खियों में छाये हुए हैं. तो आज हम आपको उन 7 एक्स कंटेस्टेंट के बारे में बताएंगे, जो इस साल किसी खास कारण से फेमस हुए.
- हिना खान
हिना अपने डिफरेंट लुक की वजह से चर्चे में बनी हुई हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर डिफरेंट लुक में अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड के गाने पर हिना खान ने रेड ड्रेस में डांस करते नजर आई थी. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था. वर्कफ्रंट की बात करे तो हिना खान बिग बौस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर दिखाई दी थी.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की कविता, ‘मेरी राख को गंगा में मत बहाना’
- शहनाज गिल
बिग बौस फेम शहनाज गिल अपने वेट लौस की वजह से सुर्खियों में छायी रही. इसके अलावा वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कई म्यूजिक वीडियो में नजर आई. उन्होंने बिग बौस 14 में गेस्ट के तौर पर हिस्सा भी लिया था.
- सना खान
बिग बौस 6 की कंटेस्टेंट सना खान ने बौलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. दरअसल इसी साल सना खान ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया कि वह ग्लैमर जगत को हमेशा के लिए छोड़ने जा रही हैं. उन्होंने अपने धर्म की वजह से बौलीवुड के सफर को खत्म करने का फैसला किया.
- रश्मि देसाई
बिग बौस फेम रश्मि देसाई इस अपने नए लुक की वजह से फैंस के बीच चर्चे में रही. उनके नये लुक को फैंस ने काफी पसंद किया. वह टीवी का मशहूर शो ‘नागिन’ में भी दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’
- सपना चौधरी
बिग बौस फेम सपना चौधरी इसी साल हरियाणवी सिंगप वीर साहू से जनवरी में शादी की. और अब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि सपना और हरियाणवी संगीतकार वीर साहू की जनवरी में ही शादी हो गई थी लेकिन इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी.
- गौहर खान
बिग बौस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने सीजन 14 में दोबारा सीनियर के तौर पर नजर आई. 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन ही वह अपने ब्वायफ्रेंड जैद दरबार से शादी की. दोनों ने शादी से पहले मुंबई के एक होटेल में हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की रस्में पूरी की. इन रस्मों की फोटो जैद और गौहर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए.
7. जसलीन मथारू
बिग बौस फेम जसलीन मथारू इस साल काफी चर्चा में रही. दरअसल जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी सुर्खियों में छायी रही. दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई.
दरअसल इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में नजर आए. कई फैंस ने इसे एक फिल्मी ड्रामा बताया. आपको बता दें कि इन तस्वीरों को जसलीन मथारू ने खुद अपने औफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.