बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके कुछ हेटर्स उनके मरने के इंतजार में बैठे हैं. इस बात का खुलाया अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक ब्लॉग लिख कर किया और साथ ही अपने हेटर्स की जमकर क्लास भी लगाई. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट्स से ईशारों ईशारों में इस बारें में लिख रहे थे.
T 3607 -” दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नही लड़ा जाए,
आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगें ” ~In order to make enemies it is not essential to fight .. just be a little successful, you’ll get them at a pittance ..
🙏🙏🙏 pic.twitter.com/IIhTSoFHVZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 27, 2020
ये भी पढ़ें- प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ हुए अस्पताल में भर्ती, सोनू सूद से मांगी पैसों की मदद
27 जुलाई को किए गए अपने इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा कि, “दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नही लड़ा जाए, आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगें.” उनके इस ट्वीट से ये तो साफ पता चल रहा है कि वे ऐसी बातें किसी को सुनाने के लिए ही लिख रहे हैं.
T 3607 -” Being challenged in life is inevitable, being defeated is optional.”~ ef
जीवन में चुनौतियाँ तो निश्चित हैं ; लेकिन हार जाना वैकल्पित , रुचिपूर्ण , संदिग्ध – जिसके संबंध में किसी प्रकार का अनिश्चय हो। pic.twitter.com/BKgo6NY9LK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 27, 2020
उसी दिन उन्होनें एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा कि, “जीवन में चुनौतियां तो निश्चित हैं ; लेकिन हार जाना वैकल्पित , रुचिपूर्ण , संदिग्ध – जिसके संबंध में किसी प्रकार का अनिश्चय हो.”
T 3604 –
‘अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश।
ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।।’ ~ Ef mr pic.twitter.com/xCGEyCR179— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 24, 2020
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, शेयर की हॉट फोटोज
24 जुलाई को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा, “अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश, ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस”. इस ट्वीट से इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपनी इस बात से जरूर किसी पर ताना कस रहे थे.
T 3595 –
*ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।*
*परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।।*सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2020
इसी के चलते बिग बी (Big B) ने एक संस्कृत का श्लोक भी शेयर किया था जिसका मतलब कुछ इस प्रकार था, “सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं. अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश हैं सुशांत के घरवाले, पटना पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत