सवाल-
मैं 34 साल का हूं. मुझे बचपन से ही दोनों आंखों से कम दिखाई देता है. इलाज बताएं?
ये भी पढ़ें- मेरी छाती लड़कियों की तरह फूल गई है. इलाज बताएं?
जवाब-
कुछ बच्चे दृष्टिहीन या देखने की गंभीर कमी के साथ जन्म लेते?हैं. इस के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. इन में आंख के विकास में हुई गड़बड़ी या समय से पहले हुई पैदाइश से संबंधित रेटिनोपैथी जैसी चीजों की वजह से आंखों के ढांचे को हुए नुकसान या संक्रमण या विकास संबंधी समस्या
या आंखों के लिए जिम्मेदार दिमाग के हिस्सों को पहुंचे नुकसान जैसी वजहें भी शामिल हैं. आंखों के किसी अच्छे डाक्टर से मिल कर सलाह लें.
ये भी पढ़ें- कंडोम इस्तेमाल किए बिना जिस्मानी संबंध बनाए जा सकते हैं?
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरस सलिल से और