बौलीवुड स्टार और अपनी रिलेशनशिप के लिए हमेशा सुर्खियों में  रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फीर चर्चाओं में है. सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहने वाली दिशा ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में नजर आईं जहां उनकी अदाओं ने सभी का दिल जीत लिआ. इस इवेंट से लौटने के बाद दिशा ने अपनी कुछ फोटोज इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की, जिसके बाद से ही फैंस इन फोटोज पर जमकर कमेंट करने में लगे है. दिशा की ये फोटोज सामने आई है काफी वायरल हो रही है.

डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में आईं नजर

Lakme Fashion Week में दिशा बड़े ही कौन्फिडेंस के साथ रैंप पर उतरी थीं. रैंप पर दिशा इतनी हौट लग रही थीं कि, जिसने भी दिशा को देखा बस देखता ही रह गया. ब्लैक गाउन में दिशा के अंदाज से सभी कायल हो गए. इस डार्क ग्रे कलर गाउन की सबसे खास बात थी उसका साइड जो इस ड्रेस को एलीगेंट लुक के साथ सेक्सी भी बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

🥀

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

पौज देती दिशा पटानी

रैंप वौक करने के बाद दिशा शीशे के आगे खड़े होकर पोज देती नजर आई. अपने इस ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में दिशा बेमिसाल लग रही हैं. तस्वीर में दिशा का लुक उनपर बहुत जंच रहा है. यही वजह है कि, उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. दिशा की इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट्स और लाइक्स की बौछार हो रही है.

मेकअप भी रहा चर्चा का विषय

अपने डार्क ग्रे कलर के आउटफिट के साथ दिशा ने आखों पर मैंचिंग मेकअप किया था. दिशा का स्मोकी लुक उनके इस लुक को और भी बोल्ड बना रहा है साथ में दिशा का हेयर स्टाइल देख और इनकी सेंडल इस पूरे लुक को कम्पलीट कर रही थी. फैंस ने कमेंट्स पर ही इस ड्रेस और उनके मेकअप की तारीफ करना शुरु कर दी. आपको बता दे की दिशा बौलीवुड एक्टर टाइगर श्रौफ को डेट कर रही है जिसके चलते दोनों काफी चर्चाओं रहते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...