हाल ही में बिहार के दरभंगा में अक्षरा सिंह के नृत्य का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अक्षरा सिंह के नृत्य के हर स्टेप पर लोग न सिर्फ झूमते हुए दिखे बल्कि उन का दीदार करने के लिए बेताब नजर आए.

अक्षरा सिंह का मानना है कि भोजपुरी फिल्मों के अलावा उन्होंने भोजपुरी संगीत के जो अलबम किए हैं, उन के चलते भी अब उन के प्रशंसक पूरे देश में तेजी से बढ़े हैं. उन की सब से बड़ी खासियत यह है कि अब वे न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि स्टेज कार्यक्रम के समय भी खुद गीत गाती हैं.

इन दिनों अक्षरा अपनी नई फिल्म को ले कर उत्साहित हैं जिस में उन के हीरो रितेश पांडे होंगे और फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे.

बिहारी वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’

मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों वैब सीरीज का चलन न सिर्फ तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इसी क्रम में अब बिहार में रोमकौम जोनर की कहानी पर बनी पहली वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ का जुलाई माह के पहले सप्ताह से यूट्यूब चैनल लहसुन फिल्म्स पर प्रसारण शुरू हुआ.

6 एपिसोड के इस वैब सीरीज के पहले एपिसोड ने ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. इस के संवाद पटना स्टाइल में हैं. इस वैब सीरीज की सब से बड़ी खासियत यह है कि बिहारी स्टाइल में बनी यह सीरीज बिहारवासियों के प्रति देश में जो धारणा बनी है, उस पर कठोर कटाक्ष भी करती है.

इस के निर्माता अंकित भारद्वाज कहते हैं, ‘‘बिहारी प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अव्वल हैं. तभी तो हम जब बिहार का पहला वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ ले कर आए. तो लोगों का खूब प्यार मिलना शुरू हो गया. यह रोमांटिक कौमेडी है.’’

खेसारीलाल बने कुली नंबर वन

पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्में बौक्सऔफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही हैं. मगर 2019 की पहली छमाही में अभिनेता खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ बौक्सऔफिस पर अच्छी कमाई कर इस साल की पहली छमाही की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सुरेंद्र प्रसाद निर्मित और लाल बाबू पंडित निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को जब ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के साथ प्रदर्शित किया गया था तो कइयों ने कहा कि यह तो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला कदम है. लेकिन अब सभी प्रशंसा करने में जुट गए हैं.

इस फिल्म को मिली सफलता के साथ ही अब अभिनेत्री काजल राघवानी का भी लाल बाबू पंडित के कैंप में प्रवेश हो गया है. ज्ञातव्य है कि फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में खेसारीलाल यादव के साथ काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...