कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंकिता लोखंडे अपने एक वायरल वीडियो की वजह से काफी चर्चा में हैं. इस वीडियो में अंकिता और विक्की जैन अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. आमतौर पर सेलिब्रिटीज अपने रिश्तों को पब्लिकली दिखावा करने से बचते हैं पर इस वीडियो में चीजें बिल्कुल उलट हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिखें.
जी हां, एक मैरिज पार्टी में शिरकत करने पहुंचे अंकिता और विक्की ने डांस के दौरान एक दूसरे को चूम लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि विक्की इस पर बात करने से बचना चाहते हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद जब मीडिया विक्की से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन काट दिया. वो इसपर कुछ भी बात नहीं करना चाहते. वैसे जब- जब अंकिता से विक्की जैन से जुड़ा सवाल किया जाता है उनका हमेशा वही जवाब होता है कि ‘वो सिर्फ अच्छे दोस्त है’. अंकिता कहती हैं कि वो जब भी शादी की प्लानिंग करेंगी, मीडिया को जरूर बताएंगी.
ये भी पढ़ें : पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें : बिकिनी में मस्ती करती दिखीं काजोल की बहन, तस्वीरें हुईं वायरल
आपको बता दें कि विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट करती थी. कुछ साल पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ. कुछ सालों तक सिंगल रहने के बाद अंकिता लोखंडे का नाम बिजनसमैन विक्की जैन से जुड़ने लगा. इसके बाद ये दोनों अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में साथ दिखने लगे.