फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म करने के बाद सारा अली खान मीडिया से दूर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने न्यूयौर्क पहुंच गई हैं. काम से ब्रेक लेने के बाद वो अपनी वेकेशन को काफी इंजौय कर रही हैं. सारा ने अपनी छुट्टी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, ‘सपनों का शहर घूम रही हूं’. सारा के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर अमेरिका के व्हिटनी संग्राहलय की, दूसरी ला बर्डिक चौकलेट्स की और तीसरी तस्वीर सोहो के लाडूरे की है. बताया जा रहा है कि सारा मैनहैटन के भव्य फाइव स्टार होटल में ठहरी हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले सारा रणवीर सिंह के साथ सिंबा में और सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ में नजर आईं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा. अब लव आज कल के इस सिक्वल में वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें : देखिए दिशा पाटनी के हौट मूव्स
ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक पोज में दिखें फरहान