देश की जानी मानी अदाकारा एमी जैक्सन ने अपने इस्टाग्राम पेज से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी है. एक खूबसूरत पोस्ट डालते हुए एमी ने लिखा है कि वो अपने मंगेतर जार्ज के बच्चे की मां बनने वाली हैं. एमी ने आगे लिखा कि, ‘मैं यह बात घर की छत से चिल्लाकर कहना चाहती थी और आज वो दिन आ गया है. मैं जो खुलासा करने जा रही हूं उसके लिए मदर्स डे से बेहतरीन और कोई दिन नहीं हो सकता था. मैं अभी से तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करने लगी हूं… इतना जितना मैं दुनिया में किसी से भी नहीं करती हूं. यह सबसे प्यार और ईमानदार प्यार है. मुझे तुमसे मिलने का बहुत-बहुत इंतजार है.‘
आपको बता दें कि एमी ने न्यू ईयर की शाम को एमी ने अपने बौयफ्रेंड के साथ सगाई रचाई थी. और अभी वो 2 महीने से प्रेग्नेंट हैं. एमी ने अपनी सगाई की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. उस वक्त एमी ने लिखा था कि, ‘1 जनवरी 2019 को जिंदगी का एक नया सफर शुरू हो गया है। आई लव यू.. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे दुनिया की सबसे अहम लड़की बनाया है.‘
आपको बता दें कि आखिरी बार एमी रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में काम किया था. ये फिल्म बौक्स औफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.