आखिरकार भोजपुरी दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ. जी हां, सही सुना आपने लंबे समय बाद भोजपुरिया सुपरस्टार पवन सिंह और काजल राघवानी फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म में पवन सिंह एक बार फिर से काजल राघवानी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
इस फिल्म में काजल के अलावा आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, प्रीति विस्वास भी नजर आएंगी, लेकिन सबकी नजर पवन सिंह और काजल की केमेस्ट्री पर होगी, जो ट्रेलर में बेजोड़ लग रही है.
ये फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर पवन सिंह काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि डीआरजे रिकौर्डस भोजपुरी पर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.
आपको बता दें कि इन दोनों का गाना ‘छलकत हमरो जवनियां’ भोजपुरी की सबसे बड़ी हिट रह चुकी है, जिसके बाद अब पवन और काजल फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ से बौक्स औफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं.