बौलीवुड अदाकारा यामी गौतम ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम न किया हो, पर उन्होंने आजतक जितनी भी फिल्में की हैं उन सब में हमेशा अपने रोल को अच्छी तरह से समझा है और अपना बनाया है. यामी गौतम ने फिल्म ‘विक्की डोनर’, ‘काबिल’ और ‘सरकार 3’ में अलग अलग किरदार को निभाया है. इसलिए वह अपनी आने वाली फिल्म ‘उरी’ में भी कुछ अगल तरह का किरदार निभा रही हैं.

फिल्म ‘उरी’ के लिए यामी ने फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ अपने पूरे लुक को भी बदल दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक को पोस्ट किया है. एक्ट्रेस फिलहाल एक स्टाइलिश बौब लुक में हैं. पहली बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दी है और अपने रोल के लिए हेयर कट कराया है.

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on


तीन हेयर स्टाइलिस्ट और फिल्म के डायरेक्टर की टीम ने यह तय किया कि फिल्म में उनके बाल कैसे दिखेंगे और उसी के अनुसार वीकेंड में हेयर ट्रांसफार्मेशन किया गया है. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद क्लासी दिख रही हैं. उनके नए हेयर कट को देखकर यूजर्स उन्हें अच्छे कमेंट दे रहे हैं.

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

यामी ने बताया फिल्म के किरदार के इस खास लुक को लेकर वो काफी उत्साहित थी. जब आदित्य ने उनके साथ बात की तो वह अपने कैरेक्टर को अधिक रियल बनाने का मौका चूकना नहीं चाहती थी. मुझे अपना लुक काफी पसंद आया और आशा है कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे. फिल्म उरी 2016 में उरी में हुए हमलों पर आधारित है. आदित्य धर इस फिल्म के साथ डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे हैं और फिल्म में यामी के अपोजिट विक्की कौशल होंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...