एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रही हैं. इन दिनों दिशा मालद्वीप में हैं और वहां से उनके द्वारा शेयर किए जा रहे फोटो इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रहे हैं. दिशा का यह अंदाज कई यूजर्स को जबरदस्त फिटनेस गोल दे रहा है. अपने इस मालद्वीप वेकेशन के कई खूबसूरत फोटो दिशा इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. इन फोटोज में बीच पर मस्ती करती दिशा स्विमसूट्स और बिकिनी में नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर सितारों को उनके बोल्ड अंदाज के लिए ट्रोल करने वाले कम नहीं है, लेकिन दिशा के इन फोटोज में लोग उनके फिटनेस अंदाज के दीवाने हुए जा रहे हैं. दिशा पटानी डांस से लेकर जिम सेशल तक, कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
सिर्फ दिशा ही नहीं, उनके कथित बौयफ्रेंड और फिल्म ‘बागी 2’ के को-स्टार टाइगर श्रौफ ने भी मजेदार वीडियो शेयर किया है.
बता दें कि टाइगर और दिशा पटानी के ‘बागी 2’ की सफलता के बाद साथ में वेकेशन मनाने की खबरे सामने आई थीं. खबरें थीं कि यह दोनों एक प्राइवेट रिजौर्ट में अपना वेकेशन मनाने वाले हैं और यहां एक विला बुक किया गया है. दरअसल ‘बागी 2’ की रिलीज के तुरंत बाद जहां टाइगर श्रौफ अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ की शूटिंग में लग गए तो वहीं दिशा अपने ब्रांड प्रमोशंस में बिजी हो गई थीं. तो अब यह जोड़ी साथ में एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है.