रविवार (27 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. दो साल के बैन के बाद टूर्नामेंट में वापसी करने वाली चेन्नई की यह तीसरी खिताबी जीत है. इससे पहले वो 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसी के साथ वह सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई के बराबर पहुंच गई है. दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं.
यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऔफ में जगह बनाई.
मैच शुरु होने से पहले आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में क्रिकेट के साथ-साथ बौलीवुड का भी तड़का लगा. आईपीएल के फाइनल से पहले बौलीवुड अभिनेत्री एली अवराम डांस फ्लोर पर औस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली और भारतीय औल राउंडर इरफान पठान के साथ जमकर धमाल मचाया.
एली ने कुछ इस अंदाज में ब्रेट ली और इरफान पठान को इंटरड्यूस किया. एली ने ब्रेट ली और इरफान के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के गाने डांस पे चांस मार ले पर सबसे पहले डांस किया. इसके बाद एली ने ब्रेट ली के साथ ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ और इरफान के साथ ‘दबंग-दबंग’ पर डांस किया. डांस का अंत एली, ब्रेट और इरफान ने अमिताभ बच्चन के गाने ‘शावा-शावा’ किया.
Lots of fun today with the super humble & sweet cricket legend (who even knows little bit of Greek) @BrettLee_58 🏏⭐🕺🏻.
Something exciting coming soon!!!#woopwoop pic.twitter.com/I4rXUsx8Zf— Elli AvrRam (@ElliAvrRam) May 25, 2018
औफिशयल टि्वटर हैंडिल से ब्रेट ली और इरफान पठान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एली ने लिखा- दो सुपर कूल क्रिकेट के साथ डांस फ्लोर पर ग्रेट फन.
बता दें कि एली अवराम का नाम पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया के औल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ता रहा है. हार्दिक पांड्या और एली अवराम को कई मौकों पर एक साथ भी देखा गया है.
एली अवराम हार्दिक पांड्या के भाई की शादी के हर फंक्शन में परिवार के सदस्य की तरह नजर आई थीं, जिसके बाद उन दोनों के अफेयर की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था. इसके बाद भी यह दोनों मुंबई में कई बार एक साथ नजर आए. जब टीम इंडिया इस साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी, उस वक्त भी एली को दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की पत्नियों के साथ देखा गया था.