बौलीवुड और साउथ की फिल्मों में धमाल मचा चुकी अदाकारा अदा शर्मा अब इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने शानदार डांस मूव्स से धमाल मचा रही हैं. इस बार अदा ने सिंगर व रैपर बादशाह के मशहूर गाने ‘करेजा करेजा…’ पर हौट स्टाइट में कई स्टेप्स दिखाए. उन्होंने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस डांस मूव्स को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

गौरतलब है कि अदा ने कुछ दिन पिछले अपनी दादी तुलसी सुंदर के साथ फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने ‘बम डीगी डीगी बम’ पर डांस किया था. इस गाने पर अदा के साथ उनकी दादी पूरी मस्ती के साथ नाच रही थीं और अपनी पोती के एक्शंस के साथ मैच करने की कोशिश कर रही थीं. अदा के इस वीडियो को महज कुछ ही घंटों में 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया था.

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

अगर अदा शर्मा के फिल्मी करियर की बात करें तो अदा शर्मा ने साल 2008 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920’ से बौलीवुड में डेब्यू किया था. अदा ने ‘हम हैं राही कार के’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्‍में ज्‍यादा चल नहीं सकीं. साल 2017 में वे विद्युत जमवाल के साथ ‘कमांडो 2’ में नजर आई थीं, और इस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद भी किया गया था.

अदा के अगर साउथ फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के साथ ‘सन औफ सत्यमूर्ति’ में भी किया है.

VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...